भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इनका खौफ मैदान पर देखते ही बनता है, क्योंकि यादव मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हैं. ऐसे में किसी भी गेंदबाज के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होता। बीते साल ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले सूर्या ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टी20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ नंबर-1 पर विराजमान हो गए हैं। वहीं इसी बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
मोहम्मद रिजवान ने Suryakumar Yadav की तारीफ
टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या ने जो 68 रनों की पारी खेली वह उनके टी20 करियर की बेस्ट पारियों में से एक थी। हालांकि उनकी इस धमाकेदार इनिंग के बावजूद टीम इंडिया जीत दर्ज नहीं कर पाई थी, लेकिन उनकी इस पारी में मैदान की चारों तरफ शॉट देखने को मिले थे. जिसके पाकिस्तान में भी उनकी इस पारी की खूब चर्चा की गई.
वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की है. उनका मानना है कि, "सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से क्रिकेट का एक अलग ब्रांड खेलते हैं." जी हां रिजवान की इस बात में कोई शक नहीं है. क्योंकि यादव की तुलना 360 बल्लेबाज एबी डी विलियर्स से की जाती है. सूर्या भी डी विलियर्स 360 की तरह खेलने की क्षमता रखते हैं
Rizwan said "Suryakumar Yadav plays a different brand of cricket altogether".
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2022
दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर जारी है.
सूर्यकुमार यादव के इस साल 26 मैचों में 42.50 के औसत और 183.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 935 रन बनाए हैं. वहीं उनके आगे बाबर आजम 939 रन और मोहम्मद रिजवान 1326 रन बनाकर मौजूद हैं. बता दें कि रिजवान टी20 क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने एक साल में 1000 से अधिक रन बनाए हो. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
इस साल सूर्या के बल्ले से 42.50 की औसत से 935 रन निकले हैं. अभी उनके पास वर्ल्ड कप के कम से कम दो मैच बाकी है साथ ही अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है. जिसमें सूर्यकुमार 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं.