ICC T20 World cup 2021 के ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबलें जीत कर सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 5 विकेट से हार का सामना सामना करना पड़ा। पाकिस्तान भले ही ये मुकाबला हार गया हो, लेकिन उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने खेल के प्रति अपने एक मजबूत जज्बे के साथ सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए (AUS vs PAK) सेमीफाइनल मुकाबलें से पहले रिजवान (Mohammad Rizwan) लीवर में इन्फेक्शन के कारण 2 दिनों तक ICU में रहे थे। उनके इस जज्बे को पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी काफी सराहा है।
Mohammad Rizwan एक नेशनल हीरो हैं: वसीम अकरम
महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को "नेशनल हीरो" बताया है। दायें हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले कुछ समय अस्पताल के आईसीयू में बिताना पड़ा क्योंकि उन्हें फ्लू हो गया था। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और टीम के लिए शानदार पारी खेली। रिजवान ने इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 67 रन बनाए थे। वसीम अकरम (Wasim Akram) ने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत के दौरान रिजवान की तारीफ़ करते हुए कहा,
मोहम्मद रिजवान एक नेशनल हीरो हैं। वह मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से काफी मजबूत इंसान है। रमजान के हमारे रोजे के दौरान उन्होंने रोजा रखा और फिर टेस्ट क्रिकेट खेला। यह मानवीय रूप से असंभव है। इस तरह की चीजें करने के लिए आपको मानसिक रूप से बहुत मजबूत होना होगा।
रिजवान टीम के खिलाड़ी के लिए एक आदर्श उदाहरण है
बाएं हाथ के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपनी बातचीत में आगे बताया,
रिजवान एक ऐसा व्यक्ति है जिसे आप अपनी टीम में रखना पसंद करते हैं। हमेशा खुश, मददगार और मेहनती। वह आईसीयू में थे लेकिन फिर आए और लगभग 17 ओवर तक बल्लेबाजी की और फिर 20 ओवर तक विकेटकीपिंग की। वह टीम के खिलाड़ी का एक आदर्श उदाहरण है।
दायें हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्डकप 2021 में 6 मुकाबलों में 70.25 की शानदार औसत से कुल 281 रन बनाए है. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बाद वो इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है.