पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. जब से इस युवा खिलाड़ी की पाक टीम में एंट्री हुई है. तब से पाकिस्तान बड़ी से बडी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम के साथ मिलकर खूब रन बना रहे हैं. ऐसा ही नजारा टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ देखने को मिला था. उस दौरान रिजवान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. जिसमें वह अस्पतान में भर्ती थे. चलिए आपको बताते हैं आखिरकार वह किस कारण से अस्पतान में भर्ती हुए?
Mohammad Rizwan नहीं ले पा रहे थे सांस
पाकिस्तान टीम के सलामी बल्बेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के जज्बे को आज भी फैंस दिल से सलाम करते हैं. क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रनों की शानदार पारी खेली थी. उससे पहले मोहम्मद रिजवान ने दो दिन अस्पताल के ICU में गुजारे थे. ये बात जानने के बाद फैंस हैरान रह गए थे. मोहम्मद रिजवान इलाज डॉ. सूमरो की रेखदेख में हुआ था. जिस पर उन्होंने उनकी बीमारी को लेकर डॉक्टर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि,
'वह सांस नहीं ले पा रहे थे. रिजवान को ठीक करने के लिए मुझे उस दवाई को इंजेक्ट करना पड़ा. जो, बैन थी. मैने कहा था ICC से अनुमति लेनी पड़ेगी. क्योंकि यह दवाई एथलीटों के लिए बैन हैं. क्योंकि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था. इसीलिए हमें उस दवा को इंजेक्ट करने के लिए ICC से अनुमति लेनी होगी'
'मुझे नर्स ने बताया कि मेरी श्वासनली दब गई'
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्बेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) काफी परेशान दिखाई दिए. इतने दर्द के बावजूद उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस नहीं लिया. हालांकि पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि जब बाद में मोहम्मद रिजवान से उनकी बीमारी के पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि,
'जब मैं अस्पतात में पहुंचा तो मेरी सांसे नहीं चल रही थी. और नर्स ने मुझे बताया कि मेरी श्वासनली दब गई है. वह मुझे मेरी बिमारी के बारे में कुछ नहीं बता रहे थें. मैं सुबह तक पूरी तरह से ठीक हो जऊंगा और छुट्टी दे दी जाएगी.'