टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की टीम खिताबी जीत से सिर्फ एक कदम दूर रह गयी थी. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों से टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाक टीम अपने देश पहुंच चुकी है. टीम के साथ उनके विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी पाकिस्तान पहुंच चुके है. ऐसे में वापसी के बाद रिजवान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी एक फैन का दिल तोड़ते हुए नजर आ रहे है.
नहीं मुझे नहीं करना... मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा दिल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/befunky_2022-10-3_15-33-16-1-1024x576.jpg)
वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम देश वापस जा चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एक इवेंट में पहुचें जहाँ उनके फैंस ने उनको घेर लिया और साथ में फ़ोटोज़ क्लिक करवाई. पुरुष फैंस के साथ फोटो खिचवाते ही रिजवान काफी सहज थे लेकिन जैसे ही एक महिना फैन उनके पास आके फोटो क्लिक करवाने के लिए कहती है तो रिजवान एक दम मन कर देते है. वीडियो में आप रिजवान के माना करने पर महिला का रिएक्शन साफ़ तौर पर देख सकते है. महिला को उम्मीद थी की रिजवान उनके साथ भी फोटो क्लिक करवायंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
वायरल वीडियो -
महिलाओं के साथ असहज हो जाता हूं - Mohammad Rizwan
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/befunky_2022-10-3_15-34-11-1-1024x576.jpg)
सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही इस वीडियो के बाद से ही चर्चा हो रही है की रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपनी महिला फैन का दिल तोड़ दिया है. लेकिन बता दें रिजवान पहले भी काफी बार कह चुके है की वो ऐसे तस्वीर खिंचवाते हुए महिला के साथ असहज महसूस करते है.
रिजवान के अनुसार महिलाओं का दर्जा काफी बड़ा होता है. हमको उनका सम्मान करना चहिये और इसी वजह से वो खुद को उनके साथ तस्वीर खिचवाने लायक नहीं समझते है. रिजवान ने इस बारे में बयान देते हुए कहा,
"मैं ना तो किस महिला की तरफ देखता हुआ और ना ही बात करता हूँ. मैं अक्सर महिला स्पोर्ट्स एंकर के साथ भी काफी नज़र झुका कर ही बार करता हूँ."
Mohammad Rizwan का क्रिकेट करियर
Mohammad Rizwan
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के क्रिकेट करियर की बात करे तो रिजवान पाक टीम के लिए तीनो ही फॉर्मेट खेलते है. रिजवान अभी तक 24 टेस्ट खेल चुके है जिसमें उनके बल्ले से 41.07 की औसत से 1232 रन निकले है. इस दौरना उन्होंने दो शतक और 7 अर्धशतक भी जमाये है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 49 मैचों में 29.58 की एवरेज से 1065 रन बनाये है. वो वनडे में दो शतक भी लगा चुके है. टी20 फॉर्मेट में पाक के लिए 80 मैच खेल चुके रिजवान ने एक शतक और 23 अर्धशतक के साथ 2635 रन बनाये है जिसमें उनका औसत 48 से भी ज्यादा का है.