मोहम्मद रिजवान ने भारत के सामने खोली अपनी कमजोरी की पोल! अब गेंदबाजों के आगे नहीं चलेगा कोई भी पैंतरा

Published - 24 Aug 2022, 12:27 PM

Mohammad Rizwan

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। अपने चिर-प्रतिद्वंदी को मात देने के लिए पाक टीम कड़ी मेहनत करती हुई नजर आ रही है। वहीं इस अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज Mohammad Rizwan को नेट्स में खूब पसीना बहाते हुए देखा गया है। उनके अभ्यास सत्र का वीडियो पीसीबी ने खुद साझा किया है. जिससे बल्लेबाज की काबिलियत की पोल खुल गई है। अभ्यास के दौरान उनकी कुछ ऐसी गलतियां उजागर हुई हैं जिसका गेंदबाज फायदा उठाने से नहीं चूकेंगे।

Mohammad Rizwan ने खुद टीम इंडिया को बताई अपनी कमजोरी

Mohammad Rizwan

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद रिजवान से जमकर मेहनत करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रिजवान को सलाह दी कि गेंद को काफी करीब आने दें और फिर शॉट जड़ें। कोच की बात मानकर बल्लेबाज ने ऐसा ही किया और उन्होंने कई नो लुक शॉट खेले।

लेकिन उनके शॉट्स फ्लैट जाते नजर आए। बता दें कि मैच के दौरान ऐसे शॉट अक्सर फील्डरों के हाथ में चले जाते हैं। इसके अलावा रिजवान सारे शॉट लेग साइड पर ही खेल रहे थे। उनके पास ऑफ साइड के बाहर बड़े शॉट खेलने की क्षमता बहुत कम थी।

ये है Mohammad Rizwan की कमी

Mohammad Rizwan, T20 World Cup 2021

पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि ऑफ साइड के बाहर रिजवान (Mohammad Rizwan) की कमजोरी है, जिसका भारतीय गेंदबाज बखूबी फायदा उठा सकते हैं। वहीं, अगर रिजवान की फॉर्म की बात करें तो वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

आखिरी सात पारियों में उन्होंने महज एक ही अर्धशतक जड़ा है. वो भी नीदरलैंड्स के खिलाफ। इस साल वनडे क्रिकेट में रिजवान ने 7 मैचों में 81 स्ट्राइक रेट और 33.50 की औसत से सिर्फ 201 रन बनाए हैं। ये स्ट्राइक रेट मौजूदा क्रिकेट दौर के हिसाब से कुछ भी नहीं है। मतलब, रिजवान फॉर्म में नहीं है और यह पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है।

Mohammad Rizwan की खराब फॉर्म बन सकती है टीम की जीत की राह का कांटा

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेलना है। टीम का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ होगा। ऐसे में टीम मैच जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी। लेकिन मोहम्मद रिजवान का आउट ऑफ फॉर्म होना टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

दरअसल, बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आ रहा है। साथ ही उनका मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है। टीम के पास उनके मध्यक्रम में हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली जैसे बल्लेबाज हैं और इनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है। अब देखना यह होगा कि पाकिस्तानी टीम का सामना भारतीय गेंदबाजों का कैसे सामना करती है?

Tagged:

team india IND vs PAK Asia Cup 2022 Mohammad Rizwan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर