Mohammad Nawaz को आउट देने पर अंपायर के खिलाफ पाकिस्तानी फैंस ने खोला मोर्चा, सुनाई जमकर खरी-खोटी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Mohammad Nawaz को आउट देने पर अंपायर के खिलाफ पाकिस्तानी फैंस ने खोला मोर्चा, सुनाई जमकर खरी-खोटी

टी20 विश्व कप में आज 36वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सिड़नी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में  खेला जा रहा हैं। कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतके पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा। हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी इस मुकाबले में भी फैल रही। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोंनो ही अपना विकेट सस्ते में देकर पवेलियन में जाकर बैठ गए। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने Mohammad Nawaz को गलत आउट देने पर अंपायर पर बेईमानी का आरोप लगाया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन्होंने क्या आरोप लगाए है-

अंपायर ने Mohammad Nawaz के साथ की बेईमानी

पाकिस्तान के 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम की सारी जिम्मेदारी इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) पर आ गई थी। जिसके बाद दोंनो ने मिल कर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण 52 रनो की साझेदारी की। लेकिन पारी का 12वां ओवर चल रहा था। और साउथ अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे। तभी शम्सी की एक गेंद नवाज के पेड पर जा लगी। जिसके बाद उन्हें ऑन फिल्ड अंपायर द्वारा आउट दे दिया गया। लेकिन बाद में जब रिप्ले देखा गया तो नवाज के बल्ले से गेंद लग कर गई थी। हालांकि वो उसके साथ- साथ रन आउट भी हो गए थे। जिसके लिए उन्हें आउट करार दिया गया था। लेकिन इसके बाद मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) अंपायर पर गुस्सा होते हुए भी दिखाई दिए। इस आउट के बाद उनका ये वीडियो सोशल मिडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1588102141314404353?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588102141314404353%7Ctwgr%5E267f5f3b8094669c6e3eead007b58a26f53b86ab%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fpak-vs-sa-mohammad-nawaz-would-have-been-not-out-if-he-take-review%2F

भारत के खिलाफ भी खराब अंपायरिंग के लगाए थे आरोप

Former Pak Cricketers Reaction On Mohammad Nawaz Last Over No Ball IND Vs PAK T20 WC 2022 | IND Vs PAK: मोहम्मद नवाज की इस गेंद पर छिड़ी बहस, पूर्व पाक क्रिकेटर्स

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी। वहीं भारत को जब आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनो की दरकार थी तब 20वां ओवर पाकिस्तान की तरफ से नवाज कराने आए थे। उसके बाद नवाज  (Mohammad Nawaz) ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली को एक फुल टॉस गेंद फैंकी। जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया था। वहीं उसी गेंद पर कोहली ने एक लंबा छक्का भी लगा दिया था। उस मैच के बाद से ही पाकिस्तानी टीम अंपायर को बेईमान कहने लगी थी।

IND vs PAK ICC T20 World Cup mohammad nawaz PAK vs SA