"मेरा टारगेट ही भारतीय बल्लाबजों थे" MOM बने मोहम्मद नवाज ने अपनी खतरनाक प्लानिंग का किया खुलासा

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"मेरा टारगेट ही भारतीय बल्लाबजों थे" MOM बने मोहम्मद नवाज ने अपनी खतरनाक प्लानिंग का किया खुलासा

Mohammad Nawaz: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में आखरी गेंद तक जीत के लिए दोनों ही टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिली लेकिन अंत में सफलता पाकिस्तान के हाथों में मिली. मैच में जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज़. दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर टीम की जीत की कहानी लिखी. पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) को बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड भी दिया गया. इस सम्मान के मिलने के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.

Mohammad Nawaz ने कहा मुझे पता था कैसे रन बनाने हैं

Mohammad Nawaz Mohammad Nawaz

पिछले मैच में हार के बाद इस मैच में पाकिस्तान के लिए जीत काफी अहम मानी जा रही थी. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के आलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने मिडिल ओवर्स में पारी को सँभालते हुए टीम को जीत की तरफ ले जाने का काम किया. उन्होंने मैच में 20 गेंदों में 42 रन की मैच जीताऊ पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाये. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

"मैं चीजों को सरल रखना चाहता था. मेरे लिए सबसे जरूरी था लाइन और लेंग्थ. मेरा लक्ष्य था की एक दो ऐसी गेंद फेंकू जो बल्लेबाज़ को परेशान करे. लेग स्पिनरों ने भी काफी अच्छा काम किया. इसके अलावा मैदान की एक तरफ छोटी बाउंड्री ने भी मदद की. एक समय में 10 रन प्रति ओवर चाहिए थे. लेकिन मेरे दिमाग में तस्वीर साफ़ थी की अगर गेंद मेरे पाले में आई तभी मैं मारुंगा. कभी कभी ज्यादा अच्छा करने के चक्कर में आप उतना बेहतर नहीं कर पाते जितना आप कर सकते हैं."

भारत के खिलाफ किया मैच विनिंग प्रदर्शन

publive-image

भारतीय बल्लेबाज़ी में सलामी बल्लेबाज़ों के जल्दी आउट होने के बाद विराट और सूर्यकुमार की अच्छी साझेदारी होती दिखाई दे रही थी लेकिन नवाज (Mohammad Nawaz) ने शानदार गेंद पर सूर्य को चकमा देकर उनका विकेट चटकाया. नवाज ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए और एक  विकेट अपने नाम किये.

बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने बाबर और फखर जमान के विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इसी साझेदारी के चलते मैच भारत की पकड़ से बाहर हो गया. नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की पारी 210 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल है.

IND vs PAK mohammad nawaz ind vs pak 2022 Asia Cup 2022 MOM Award