दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन से मोहम्मद नबी को लगा झटका, ऐसे किया दुख जाहीर, VIDEO हुआ वायरल

Published - 19 Sep 2025, 04:20 PM | Updated - 19 Sep 2025, 04:24 PM

mohammad nabi Was Shocked By The Demise Of Dunith Vellalage S Father Expressed His Grief Like This VIDEO Went Viral

Mohammad Nabi: बीती रात (18 सितंबर) को श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच में मैच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका टीम ने आसान जीत दर्ज की थी। जिसके बाद श्रीलंकन टीम ने सुपर-4 में स्थान बना लिया। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी की पारी काफी चर्चा में रही।

अब अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को श्रीलंका के 22 साल के गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे के पिता के निधन से झटका लगा है। ये खबर सुनने के बाद वो हैरान रह गए। उन्होंने इस खबर पर दुख जाहीर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Mohammad Nabi की तूफ़ानी पारी पर भारी पड़ा मेंडिस का पचासा, श्रीलंका की 6 विकेट की जीत से अफगानिस्तान बाहर

वेल्लालागे के पिता के निधन से Mohammad Nabi को लगा झटका

बीती रात को अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने श्रीलंका के खिलाफ काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पारी के 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 169 तक पहुंचाया था। इस ओवर से पहले उन्होंने तीन चौके लगाए थे, तो 20वें ओवर में मोहम्मद नबी ने छक्कों की बरसात कर दी थी। ये ओवर श्रींलका की ओर से दुनिथ वेल्लालागे ने डाला था।

मैच के बाद अफगान खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को बड़ा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया है। इस मैच में मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालागे के खिलाफ छक्कों की बरसात की थी। लेकिन मैच के बाद जब उन्हें पता चला कि दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया है, तो वो काफी निराश हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैच के बाद मिली दुनिथ वेल्लालागे को निधन की सूचना

रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के बाद दुनिथ वेल्लालागे को पिता के निधन की सूचना मिली थी,। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर, मैदान छोड़कर निकलते समय मिली थी। रिपोर्टर ने उन्हें इसकी जानकारी दी। जिसपर उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

पत्रकार ने मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) से कहा कि 'दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया'। इसके बाद मोहम्मद नबी कहते हैं कि 'पिता? कैसे?' इस पर पत्रकार ने जवाब दिया कि 'दिल का दौरा। मैच के ठीक बाद'। फिर नबी ने कहा कि 'सच में?' इस पर पत्रकार ने कहा कि 'ये खबर मैच के बीच में आई। लेकिन उन्हें मैच खत्म होने के बाद बताया गया'।फिर मोहम्मद नबी ने पूछा कि 'दिल का दौरा?' जिस पर हामी भरते हुए पत्रकार ने कहा कि 'हां, दिल का दौरा'।

सोशल मीडिया पर भी Mohammad Nabi ने जताया अफसोस

मैच के बाद दुनिथ वेल्लालागे के पिता की दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर के बाद अफगान टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने सोशल मीडिया पर भी अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने दुनिथ वेल्लालागे से हिम्मत रखने की बात कही है। मोहम्मद नबी ने एक्स पर लिखा कि "दुनिथ वेल्लालागे और उनके परिवार के प्रति उनके प्यारे पिता के निधन पर हार्दिक संवेदना। भाई, हिम्मत रखो।"

बताते चलें कि बीती रात को मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की 22 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए थे। हालांकि, ये लक्ष्य श्रीलंका ने 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। अफगानिस्तान ने सुपर-4 में क्वालीफाई कर लिया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: बेइज्जती से बचने के लिए PCB का घटिया प्रपंच, बिना ऑडियो का वीडियो जारी कर गढ़ी झूठी कहानी

Tagged:

Dunith Wellalage asia cup mohammad nabi AFG vs SL Asia Cup 2025 Dunith Wellalage Father Dies
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालागे के खिलाफ लगातार 6 छक्के लगाए थे।

मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली थी।