"यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं था", हार के बाद मोहम्मद नबी का फूटा गुस्सा, राशिद खान के शानदार प्रदर्शन के बाद भी दे डाला ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं था", हार के बाद मोहम्मद नबी का फूटा गुस्सा, राशिद खान के शानदार प्रदर्शन के बाद भी दे डाला ऐसा बयान

अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) के बीच सुपर-12 का 38वां मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला गया. यह मैच कंगारूओं के लिए करो या मरो वाला था. जिसमें वो अफगानिस्तान को 4 रन से हराने में सफल रहे. हालांकि राशिद खान विस्फोटक बल्लेबाजी के बावजूद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

उन्हें पता है कि इस लड़ाई में वह जीत के काफ़ी क़रीब आ गए थे. हालांकि जिस तरीक़े से अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने इस मैच में राशिद ने प्रदर्शन किया है. वो अपने आप में काबिले ए तारीफ है, लेकिन मैच के बाद कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) राशिद खान की तारीफ करने से बचते हुए नजर आए.

Mohammad Nabi ने राशिद के प्रदर्शन पर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

Mohammad Nabi

राशिद खान (Rashid Khan) ने 23 गेंदों में 48 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हार के करीब लाकर खड़ा कर दिया था. अगर उनके बल्ले से  अंत की गेंद पर एक अच्छा शॉट्स निकल जाता तो मैच का रूक आफगानिस्तान के फेवर में भी जा सकता था. लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए. हालांकि फैंस राशिद की इस पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं मैच खत्म हो जाने के बाद कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) राशिद खान की तारीफ करने की वजाए गलतियां गिनाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा,

"आज हमें एक बढ़िया क्रिकेट देखने को मिला. उन्होंने काफ़ी बढ़िया शुरुआत की थी लेकिन अत में नवीन और फ़ारूक ने बढ़िया गेंदबाज़ी की. यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था. हमने पावरप्ले में भी बढ़िया शुरुआत की. हालांकि बीच के ओवरों में हमने 4 विकेट गंवाए और वहीं से मैच हमारे हाथों से फिसल गया. दिन-ब-दिन हम सुधरते जा रहे हैं और आज का दिन हमारे लिए एक शानदार खेल था."

ऑस्ट्रेलिया नज़र इंग्लैंड की हार पर टीकी होंगी

England vs Australia-point table

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए  अफगानिस्तान को हराकर अपना नेट रन रेट बेहतर करना था. उसके लिए  उन्हें अफगानिस्तान को 106 रनों पर रोकना था, मगर ऐसा ना हो सका. राशिद ने 23 गेंदों में 48 रन बनाते हुए उनके सेमीफाइनल में पहुंचने नेट रन रेट का रौड़ा पैदा कर दिया.

अगर इंग्लैंड़ श्रीलंका को हरा देती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा और खराब नेट रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा. ऐसे में अगर इग्लैंड हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि ऐसा होने के चांस ना के बराबर नजर आ रहे हैं.

mohammad nabi T20 World Cup 2022 Rashid Khan 2022 AUS vs AFG 2022