ICC ODI Rankings में बड़ा फेरबदल, 5 साल बाद शाकिब से छिन गया ताज, रोहित का चेला बना नंबर-1 ऑलराउंडर

Published - 14 Feb 2024, 11:00 AM

ICC ODI Rankings में बड़ा फेरबदल, 5 साल बाद शाकिब से छिन गया ताज, रोहित का चेला बना नंबर-1 ऑलराउंडर

ICC ODI Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस रैकिंग में लंबे समय बाद बड़ा फेरबदल देखा गया है. इस फेरबदल में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को नुकसान उठाना पड़ा है जबकि रोहित शर्मा के एक करीबी को बड़ा फायदा हुआ है और उसने शाकिब की गद्दी को 5 साल के बाद हिला दिया है. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में ....

ICC ODI Rankings में पहला स्थान

Mohammad Nabi
Mohammad Nabi

आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में श्रेष्ठ ऑलराउंडर्स की सूची में पहले स्थान से 5 साल बाद बांग्लादेश के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बाहर हो गए हैं. शाकिब 310 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चले गए हैं जबकि पहले स्थान पर 314 अंक के साथ 39 साल के अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) पहुँच गए हैं. 39 की उम्र में नबी का नंबर वन ऑलराउंडर बनना उनके लिए और अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ी बात है.

श्रीलंका सीरीज में चमके

Mohammed Nabi
Mohammad Nabi

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने 130 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली थी जबकि गेंदबाजी के दौरान एक विकेट लिए थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए वनडे में नंबर वन (ICC ODI Rankings) ऑलराउंडर होने की उपलब्धि हासिल की है.

रोहित शर्मा से कैसा रिश्ता?

SL vs AFG
Mohammad Nabi

आप सोच रहे होंगे कि मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) तो अफगानिस्तान से हैं फिर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से उनका कैसा रिश्ता. तो आपको बता दें कि 19 दिंसबर 2023 को IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में रोहित की टीम मुंबई इंडियंस ने मोहम्मद नबी को उनके बेस प्राइस डेढ़ करोड़ में खरीदा था. इस तरह रोहित और नबी अगले सीजन में एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं. नबी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

ये भी पढे़ं- IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, इस सीनियर खिलाड़ी ने सेटिंग से अपने भाई की कराई टीम में एंट्री

ये भी पढ़ें- BCCI का फरमान, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ियों के IPL खेलने पर लगेगा बैन! रखी गई ये बड़ी शर्त

Tagged:

SHAKIB AL HASAN ICC ODI Rankings mohammad nabi