Mohammad Nabi: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानि 23 दिसंबर को कोची में किया जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नज़र आ रही है. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 से पहले रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते उन्होंने (Mohammad Nabi) ऑक्शन के लिए 1 करोड़ रूपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज करवाया था. ग़ौरतलब है कि नीलामी के दौरान उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला.
Mohammad Nabi ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) अब तक आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का ही प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि उन्हें पिछले सीज़न केकेआर के लिए एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था.
वहीं अब आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है. उनमें किसी भी टीम ने अपनी रुचि नहीं दिखाई. जिसके चलते वह अनसोल्ड रहे हैं. . मोहम्मद का अनुभव आगामी आईपीएल में सभी टीमों के लिए कारगर साबित हो सकता था. वह अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी फर्क पैदा कर सकते हैं.
ऐसा रहा है अब तक आईपीएल करियर
37 वर्षीय मोहम्मद नबी ने अब तक आईपीएल में 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 151.13 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन बनाए हैं और 13 विकेट भी झटके हैं.
ग़ौरतलब है कि नबी को आईपीएल में अब तक इतने मौके नहीं मिले हैं. जिसके चलते वह खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20I में खुद को बखूबी साबित किया है. मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए कुल 104 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 140 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1686 रन जड़े हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं. इसके साथ-साथ नबी के नाम 84 विकेट भी हैं.