"मैंने गेंदबाजों से खास बात की थी", मोहम्मद नबी के 'मास्टर प्लान' ने श्रीलंका को किया पस्त, मैच के बाद हुआ खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं था", हार के बाद मोहम्मद नबी का फूटा गुस्सा, राशिद खान के शानदार प्रदर्शन के बाद भी दे डाला ऐसा बयान

शनिवार को एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें जीत मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की धाकड़ टीम अफगानिस्तान की हुई। टीम जितनी कातिलाना गेंद से रही, उतनी ही विस्फोटक बल्ले से भी साबित हुई। टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से कड़ी शिकस्त दी। मैच में मिली इस जीत के बाद टीम के कप्तान मोहम्मद नबी काफी खुश नजर आए। आइए जानते हैं कि इस बाद विजेता कप्तान का क्या कहना है....

Mohammad Nabi ने जीत के बाद किया खुलासा

SL vs AFG - Afghanistan Team Asia Cup 2022

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) खुश के साथ-साथ आत्मविश्वास से भरे हुए भी नजर आए। उन्होंने मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि वह इस जीत के बाद और भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। विजेता कप्तान ने कहा,

"लड़कों ने वास्तव में अच्छा खेला, खासकर तेज गेंदबाजों ने। जब हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो उन्होंने पिच का अच्छा इस्तेमाल किया।, हम सिर्फ सही लाइन हिट करने के लिए चर्चा कर रहे थे, और अगर हमें थोड़ा सा स्विंग मिलता है तो यह हमारे काम आएगा। इस तरह के खेल के बाद हममें काफी आत्मविश्वास है, उम्मीद है कि हम अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

Mohammad Nabi की सेना ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

AFG vs SL- Afganistan Cricket Team

अगर श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो मैच में जहां श्रीलंका टीम फिसड्डी नजर आई तो अफगानिस्तान शनिवार की शाम अपने नाम कर दी। टॉस जीतकर मोहम्मद नबी ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया, जोकि टीम के हक में साबित हुआ। दूसरी ओर श्रीलंका के बल्लेबाज विरोधी टीम के गेंदबाजों के सामने पानी कम नजर आए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत हासिल करने में नाकामयाब रही। जिसके बाद मिडिल ऑर्डर से सारी उम्मीदें बनने लगीं, लेकिन वह भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई। ऐसी प्रदर्शन के बाद टीम ने सारी विकेट गंवा कर 105 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दिए गए टारगेट को अफगनिस्तानी टीम ने 8 विकेट और 59 गेंदों के शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

afganistan cricket team mohammad nabi AFG vs SL Asia Cup 2022