Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 500 रन पूरे कर लिए हैं. वह इस सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. विराट ने 10 मैचों में 71 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों से खिलाड़ी की शानदार फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है.
लेकिन उनके शानदार फॉर्म के बावजूद उनके स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि कोहली काफी धीमी पारी खेल रहे हैं. लेकिन कोहली को पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का समर्थन मिला है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
मोहम्मद कैफ ने किया Virat Kohli का समर्थन
- दरअसल मोहम्मद कैफ का मानना है कि स्ट्राइक रेट को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli ) की आलोचना करना सही नहीं है.
- ऐसा इसलिए है क्योंकि स्ट्राइक रेट के हिसाब से बल्लेबाजी पोजीशन के लिहाज से बल्लेबाजी से ज्यादा महत्वपूर्ण है
"शेर का जिगर चाहिए होगा"- कैफ
कैफ ने गुजरात बनाम आरसीबी मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- विराट कोहली (Virat Kohli ) ने एक बार फिर दिखाया कि टी20 क्रिकेट सिर्फ स्ट्राइक रेट के बारे में नहीं है. टी20 विश्व कप में खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में हारिस रऊफ के खिलाफ छक्का लगाने और खेल खत्म करने के लिए स्ट्राइक रेट की नहीं बल्कि शेर का जिगरा की जरूरत होती है. इस आईपीएल में भी कोहली उसी मोड में हैं.
गौतम गंभीर ने भी किया समर्थन
- गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली (Virat Kohli ) ने तेज गेंदबाज रऊफ के खिलाफ क्रॉस बैट से सीधा छक्का लगाया था,
- जिसकी काफी सराहना हुई थी. स्ट्राइक रेट के मुद्दे पर सिर्फ मोहम्मद कैफ ही नहीं बल्कि विराट को गौतम गंभीर का भी समर्थन मिला है.
- गंभीर का कहना है कि टी-20 में अगर आपकी टीम जीत रही है तो स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता.
- अगर आप अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और आपकी टीम हार जाती है तो स्ट्राइक रेट का कोई मतलब नहीं बनता.
Virat Kohli ने 70 रन की पारी खेली
- विराट कोहली (Virat Kohli ) खुद अपने स्ट्राइक रेट को लेकर साफ कह चुके हैं कि उनका ध्यान चीजों पर नहीं है.
- वह जानते है कि वह 15 साल से खेल रहे है. बता दें कि उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए. उन्होंने विल जैक्स के साथ 166 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़ी जीत दिलाई.