सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बोला- हार्दिक पांड्या ही थे इसके असली हकदार लेकिन गंभीर...

Published - 19 Jul 2024, 12:49 PM

सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बोला- Hardik Pandya ही थे इसके असली हकदार ले...

Hardik Pandya: नवनियुक्त भारतीय कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को हटाकर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया है. टीम इंडिया 27 तारीख से श्रीलंका की धरती पर टी20 और फिर वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने गुरुवार को इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. हार्दिक के बजाय सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी दी गई है. इसी बात का हवाला देते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी बीसीसीआई से नाराज हो गए.

Hardik Pandya को हटाए जाने पर दिग्गज का बयान

  • बता दें कि टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अच्छा प्रदर्शन किया.
  • लेकिन उनको हटा दिया गया है. इस बात से मोहम्मद कैफ नाखुश है उन्होंने का कहना है कि भारत के टीम-मैनेजमेंट को हार्दिक के पक्ष में खड़ा होना चाहिए था.
  • उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया कि उन्हें कप्तानी की पेशकश नहीं की गई

"हार्दिक के नाम पर विचार किया जाना चाहिए"- मोहम्मद कैफ

  • कैफ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा हार्दिक (Hardik Pandya) कुछ दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तान थे.
  • अब नया कोच आ गया है तो प्लानिंग भी नई होगी.
  • सूर्या कई सालों से खेल रहे हैं और वह बहुत अच्छे खिलाड़ी भी हैं, टी20 रैंकिंग में नंबर वन रह चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि वह अच्छी कप्तानी संभालेंगे.
  • हालांकि मुझे लगता है कि टीम-मैनेजमेंट को हार्दिक के साथ खड़ा होना चाहिए था.
  • यह सच है कि गंभीर एक अनुभवी कप्तान और कोच हैं और उन्हें क्रिकेट की अच्छी समझ है, लेकिन हार्दिक के नाम पर विचार किया जाना चाहिए था.
  • हार्दिक ने कुछ भी गलत नहीं किया कि उन्हें कप्तानी नहीं मिली.

हार्दिक कप्तान के रूप में शानदार

  • गोरतलब हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीन वनडे और 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है.
  • इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के दो सीज़न के लिए गुजरात टाइटंस को लगातार फाइनल में पहुचाया है.
  • इस टीम को उन्होंने डेब्यू सीजन में खिताब जीताया . वही दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुचाया.
  • ऐसे में हार्दिक को कप्तानी से हटाना बेहद ही चोकने वाला फैसला था.

भारत की टी-20 टीम -
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने के लिए गंभीर ले आए ये नया नवेला गेंदबाज, टीम इंडिया में दिग्गज की वापसी हुई मुश्किल

Tagged:

shubman gill hardik pandya bcci mohammad kaif
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.