"जिम जाने से कुछ नहीं होता है", विराट कोहली के आसान कैच छोड़ने पर भड़के मोहम्मद कैफ, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 04 Sep 2023, 02:33 PM

"जिम जाने से कुछ नहीं होता है", Virat Kohli के आसान कैच छोड़ने पर भड़के मोहम्मद कैफ, जमकर सुनाई खरी-खो...

Mohammad Kaif: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को एशिया कप 2023 में हिन्दी कॉमेट्री पैनल में चुना गया है. मैदान पर अपनी फिल्डिंग से मैच जिताने वाले कैफ इन दिनों स्टूडियों में अपनी कॉमेंट्री में फैंस को इंटरटेनमेंट कर रहे हैं. भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) से सलामी बल्लेबाजी आसिफ़ शेख़ (Aasif Sheikh) का छूट गया था. जिस पर पूर्व खिलाड़ी ने उनकी जमकर आलोचना करते हुए अटपटी प्रतिक्रिया दी. उनके इस बयान से विराट समर्थकों को गहरी ठेस पहुंच सकती है.

Mohammad Kaif ने कैच छुटने पर Virat Kohli की ओलचना

Gautam Gambhir And Kaif

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के बेहतरीन फिल्डरों में से एक हैं. उन्होंने फिल्डिंग के दौरान टीम के लिए काफी रन बचाए हैं. विराट को बहुत कम मौके पर ही कैच छोड़ते हुए देखा गया है. लेकिन अगर विराट से कैच छुट जाता है तो वह चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही कुछ नेपाल के खिलाफ देखने को मिला.

जब विराट से आसिफ़ शेख़ का कैच छुट गया तो उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी होटस्टार पर कॉमेंट्री में विराट पर निशाना साधते हुए कहा,

''ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने कैच छोड़ा है, इससे पहले आईपीएल में भी ऐसा देखा गया है. जिम जाने और इंस्टाग्राम पर फ़ोटो डालने से कुछ नहीं होता जो दिखाना है मैदान पर दिखाओ. मैं ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली से बहुत ज्यादा निराश हूं''

विराट ने 8 साल में छोड़े 8 कैच

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2015 में खेले गए विश्व कप लेकर अब कुछ 8 कैच छोड़े हैं. जबकि 67 कैच लपके हैं. वहीं इस मामले में अक्षर पटेल नबर-1 के पायदान पर है. अक्षर पिछले 8 सालों में एक भी कैच नहीं छोड़ा है. अक्षर ने 2015 विश्व कप के बाद से भारत के लिए वनडे में 16 कैच लिए हैं.

यह भी पढ़े: विराट या जडेजा नहीं, पिछले 8 साल में इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं छोड़ा एक भी कैच, बेहद चौंकाने वाला है नाम

Tagged:

Virat Kohli asia cup 2023 mohammad kaif