विराट कोहली के संन्यास के बाद हुआ चौंका देने वाला खुलासा, पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा दावा
Published - 15 May 2025, 10:31 AM | Updated - 15 May 2025, 10:33 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा बयानबाजी का सिलसिला जारी है। पिछले कई दिनों से दिग्गज खिलाड़ी उनके फैसले पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में अब मोहम्मद कैफ का नाम भी जुड़ गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड दौरे के लिए जाना चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं का समर्थन न मिलने की वजह से उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा।
Virat Kohli चाहते थे इंग्लैंड दौरे पर जाना

पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास पर कहा कि वह इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखना चाहते थे। लेकिन चयनकर्ताओं का सपोर्ट न मिलने की वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि,
"मुझे लगता है कि वह इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखना चाहते थे। जरूर बीसीसीआई के साथ उनकी कुछ अंदरूनी बातें हुई होंगी। सेलेक्टर्स ने पिछले 5-6 सालों में उनके प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई होगी। उन्होंने कोहली से कहा होगा कि टीम में उनकी जगह अब पक्की नहीं है। हमें कभी पता नहीं चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ। पर्दे के पीछे क्या हुआ, इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।"
Virat Kohli को नहीं मिला सिलेक्टर्स का साथ
मोहम्मद कैफ ने बात को आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि चयनकर्ता पिछले 5-6 मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन के कारण चिंतित थे। पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि,
लेकिन, आखिरी समय में लिए गए फैसले को देखते हुए, रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद, मुझे लगता है कि वह आगामी टेस्ट में वापसी करना चाहते थे। पिछले कुछ हफ्तों में जो कुछ भी हुआ, उससे उन्हें शायद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से वह समर्थन नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में Virat Kohli हुए थे फ्लॉप
विराट कोहली (Virat Kohli) के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से उन्हें जल्दी विकेट खोना पड़ा। उन्होंने बताया,
"बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह रन बनाने की जल्दी में दिख रहे थे। टेस्ट क्रिकेट में आपको घंटों क्रीज पर टिके रहना होता है। पहले वह ऐसा करते थे। लेकिन, गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में वह लगातार स्लिप में कैच आउट हो रहे थे। इससे मुझे लगा कि उनका धैर्य थोड़ा कम हो गया है। शायद वह सोच रहे थे कि मैं अपने करियर के आखिरी दौर में हूं।"
"अब मुश्किल शतक बनाने का क्या फायदा। पहले उनमें अलग स्तर का धैर्य दिखता था। वह गेंदों को छोड़ते थे, समय लेते थे, गेंदबाजों को थकाते थे और फिर उन पर हमला करते थे। लेकिन, मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं दिखा। स्लिप में बार-बार आउट होना दिखाता है कि वह घंटों क्रीज पर बिताने के लिए तैयार नहीं थे। बीसीसीआई से बातचीत और रेड-बॉल क्रिकेट में खुद को समझने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया होगा।"
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास पर भड़के योगराज सिंह
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
Tagged:
Virat Kohli IPL 2025 mohammad kaif indian cricket team