रोहित-विराट को सरेआम मिली धमकी, अगर हारे टी20 वर्ल्ड कप 2024, तो लिया जाएगा ये बड़ा एक्शन!

Published - 30 May 2024, 07:30 AM

mohammad-kaif-said-this-is-the-last-t20-world-cup-for-rohit-sharma-and-virat-kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में भाग लेने के लिए कमर कस चुकी है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को सौंपी गई है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी यूएसएस पहुंच चुके हैं और मेगा इवेंट के लिए कड़ा अभ्यास भी कर रहे हैं. हालांकि विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया है कि अगर रोहित और विराट विश्व कप नहीं जीतते हैं तो क्या होगा?

Rohit Sharma और Virat Kohli को मिली चेतावनी!

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भारत के लिए बतौर कप्तान तीसरी बार विश्व कप में हिस्सा लेंगे. रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान ये आखिरी आईसीसी ट्रॉफी मानी जा रही है.
  • विश्व कप 2024 को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा है कि टी-20 विश्व कप 2024 रोहित और विराट के लिए आखिरी चांस होने वाला है.
  • उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि रोहित और विराट के लिए ये आखिरी मौका है. दोनों वनडे विश्व कप 2023 फाइनल हार गए थे. भारतीय टीम विश्व कप खेलेने के लिए खेली, लेकिन कप उनके हाथो से दूर रह गया. हमलोंगों का दिल टूट गया और फैंस मायूस हो गए.
  • उन्होंने इशारों ही इशारों में ये माना कि अगर रोहित और विराट इस बार भारत को विश्व कप नहीं जीता पाते हैं तो उन्हें टी-20 फॉर्मेट से दूर किया जा सकता है.

अब तक 3 आईसीसी ट्रॉफी की कर चुके हैं कप्तानी

  • रोहित शर्मा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं. लेकिन वे एक भी ट्रॉफी भारत को नहीं जीता पाए. टी-20 विश्व कप 2022 में भी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भाग लिया और टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया.
  • इसके बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में अपनी जगह बनाई. इस मैच में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथो घुटने टेकने पड़े.
  • वहीं साल 2023 में भारत में आयोजित हुए वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा.

रोहित शर्मा के लिए साबित हो सकता है आखिरी मौका

  • बतौर कप्तान अब रोहित चौथी बार भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी में कप्तानी करेंगे. माना जा रहा है कि उनके लिए बतौर कप्तान ये आखिरी आईसीसी ट्रॉफी है.
  • ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में इस बार टी-20 विश्व कप 2024 पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहेगी. भारतीय टीम मेगा इवेंट में पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी.

ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup 2024