Mohammad Kaif: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें नंबर-1 और नंबर-2 की टेस्ट टीमें आपस में भिड़ रही है. जिसमें टीम इंडिया के ऑलराउंर्डस ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह बात कहने में किसी को कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए कि टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया को नबर-2 के स्थान पर पहुंचाने में ऑलराउंर्डस ने अहम भूमिका निभाई है.
ICC की टेस्ट रैंकिंग में चाहे गेंदबाज़ी हो या ऑल-राउंडर्स वाली लिस्ट, उसमें सबसे आगे है भारतीय ऑलराउंर्डस का नाम शामिल है. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक प्लेयर्स के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के के हेड कोच रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया को दूसरा रवींद्र जडेजा दिया है.
टीम इंडिया को एक और मिला ऑल-राउंडर
टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी थे. जिन्हें पहले टीम मैनेजमेंट अंडर-डॉग या बैकअप वाली लिस्ट में रखते थे. लेकिन उन्हें जैसे-जैसे मौके दिए गए इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ना शुरू कर दिया. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) का भी नाम शामिल है. जिन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना लोह मनवाया है.
ऑल-राउंडर्स वाली लिस्ट में हर जगह भारतीय ऑल-राउंडर्स सबसे आगे खड़े हैं. इन ऑल-राउंडर्स में नंबर एक पर हैं रविन्द्र जडेजा, नंबर दो पर रविचन्द्रन अश्विन हैं. वहीं लिस्ट में अक्षर का भी नाम जुड़ गया है. वह धीरे-धीरे अपने रोक का महत्व समझते हुए नजर आ रहे है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से टीम इंडिया को मजबूत स्थित में पहुंचाने का काम किया.
रिकी पोंटिंग ने Axar Patel को बनाया 'नायाब हीरा'
भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. इस खिलाड़ी के अंदक टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. लेकिन खिलाड़ी को मनोबल बढ़ाने की जरूरत थी. जिस पर दिल्ली कैपिटल्स के के हेड कोच रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) खरा उतरे.
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि अक्षर पटेल साल 2014 से IPL खेल रहे हैं. सीज़न दर सीज़न वो गेंदबाज़ी में कमाल करते रहे. और यही देख साल 2019 में रिकी पॉन्टिंग ने अक्षर को पांच करोड़ में दिल्ली की टीम में शामिल कर लिया. वो उन्हें एक लोअर ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज़ के रूप में देखते थे. IPL 2021 की मेहनत 2022 में रंग लाई. जब अक्षर पटेल ने IPL इतिहास में अपनी सबसे बेहतरीन औसत, 45.50 के साथ 182 रन बनाए
साल 2021 में पटेल ने अपने मन की बात करते हुए पोंटिंग से कहा था कि 'वहअपनी बैटिंग को बेहतर करना चाहते हैं. वो अब सपोर्टिंग रोल की जगह फ्रंट पर आकर मैच विनर बनना चाहते हैं.'' जिसके बाद पोंटिंग उनकी बात को महत्व देते हुए फ्रंट आजमाना शुरू कर दिया. आज आप देख सकते हैं कि उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एक अलग ही धार नजर आती है.
Mohammad Kaif ने अक्षर की बल्लेबाजी में किया सुधार
मोहम्मद कैफ साल 2019 से लेकर 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्पोर्टिंग स्टाफ के मेंबर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अक्षर की बैटिंग सुधारने का प्लान बनाया. इस प्लान में दिल्ली के कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का भी बड़ा रोल रहा. उन्होंने पॉन्टिंग के साथ मिलकर रविंद्र जडेजा का उदाहरण देते हुए अक्षर को समझाया. उन्हें बताया गया कि कैसे जड्डू ने 2018 के इंग्लैंड दौरे के बाद अपने गेम को अलग लेवल का कर लिया था. कैफ ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि
'पॉन्टिंग ने महसूस किया, कि लेग साइड गेम को खोलने और इसे बेहतर बनाने के लिए अक्षर को सामने के कंधे को थोड़ा खोलने की जरूरत है. हमने फैसला किया कि इस समस्या को दूर करने के लिए थ्रोडाउन सही होगा.'