New Update
Hardik Pandya:आईपीएल 2024 के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. इस मैच में मुंबई इंडियंस की बेहद खराब गेंदबाजी देखने को मिली. इस मैच में खुद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी बेहद शर्मनाक रही. यही वजह रही कि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए.
पावर प्ले में ही दिल्ली ने मुंबई के गेंदबाजों को खूब पिटाई कर दी थी और बोर्ड पर 90 से ज्यादा रन लगा दिए. ऐसे में जब मुंबई के गेंदबाजों की पिटाई हुई तो टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने मुंबई के कप्तान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने हार्दिक को फटकार लगाते हुए बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं कि वे क्या हैं
मोहम्मद कैफ ने Hardik Pandya को लगाई फटकार
- आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने 20 की इकोनॉमी से रन दिए और 2 ओवर में 41 रन दिए.
- ऐसे में मोहम्मद कैफ हार्दिक पर भड़क गए. उन्होंने ना सिर्फ इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के प्रदर्शन की आलोचना की.
- पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि उनकी गेंदबाजी स्थिति को लेकर भी उन्हें डांटा . कैफ का मानना है कि मुंबई बिना किसी प्लानिंग के बिना मैदान में उतरी है.
'कभी आप पहला ओवर फेंकने आते हैं तो कभी पांचवां'- कैफ
- मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट करते हुए कहा, ''हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का दिमाग बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है, कभी वह पहला ओवर फेंकने आते हैं तो कभी पांचवां असल में कोई प्लानिंग नहीं है.''
- दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहला ओवर डाला. लेकिन यहां उनकी पिटाई हुई .
- फिर उन्होंने अपनी बॉलिंग पोजीशन बदली. इसके बाद उन्होंने पावरप्ले के बाद गेंदबाजी शुरू की.
- वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. तो उन्हें देखकर मोहम्मद कैफ ने उन्हें फटकार लगाई.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी पारी खेली
- अगर दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए हैं.
- इस दौरान जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. उनके अलावा शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अच्छी पारियां खेलीं.
- इस दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने की कप्तानी वाली टीम का कोई भी गेंदबाज नहीं खेला. अगर मुंबई की बात करें तो खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस ने भी 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं
ये भी पढ़ें : संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI