भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जमकर तारीफ की है. सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर श्रीलंका का सूफड़ा साफ कर दिया. रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में सिराज ने 32 के अंदर 4 विकेट लेकर अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. वहीं सिराज के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मोहम्मद कैफ मे वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है.
Mohammad Kaif ने सिराज की जमकर तारीफ
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस मैच में चार विकेट हासिल किये थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद हर कोई सिराडज की तारीफ कर रहा है. मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने तारीफ करते हुए कहा,
"बैट्समैन को स्लिप में किनारा दिलाने के लिए आपके पास स्किल्स और बड़ा दिल होना जरूरी है. फ्लैट पिच पर विकेट हिट करना जरूरी है. घर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सिराज टीम इंडिया के 'ब्रह्मास्त्र' हैं.''
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने आगे कहा,
''रोहित के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं जो बीच के ओवरों में विकेट ले सकते हैं. उनके पास उमरान मलिक हैं जो बीच के ओवरों में विकेट हासिल कर सकते हैं. लेकिन पहले वनडे में हमने देखा कि आखिरी के 13 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने कोई विकेट नहीं लिया.''
पूरी सीरीज में छाए रहे सिराज
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी गेंदबाजी के दम पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी रहे. उन्होने पॉवर प्ले लेकर डेथ ओवरों का शिकंजा कसे रखा. गुवाहाटी में पहले वनडे मैच में,सिराज ने नई गेंद से दो विकेट चटकाए, जबकि कोलकाता में 1 विकेट लिया.
लेकिन यह तिरुवनंतपुरम में तीसरे वनडे मैच में उनके4 विकेटों ने भारत को रिकॉर्ड 317 रनों की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुल मिलाकर सिराज ने 4.05 की इकॉनोमी से एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक नौ विकेट चटकाए.
जसप्रीत बुमराह के लगातार चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया अब मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों की तरफ देख रही हैं. अगर उन्हें विश्व कप में शामिल किया जाता है तो सिराज भारत के लिए कारगर साबित हो सकते है. जैसा उनका हालांकि प्रदर्शन है.