टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम मई के आखिरी सप्ताह में वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर सकती है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया का ऐलान किया जाना बाकी है. जिसके लेकर काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है.
क्योंकि, हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि प्लेयर्स को शामिल किया जाएगा? इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने मोहम्मद सिराज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के साथ ही बैकअप के 3 खिलाड़ी भी चुने हैं?
पूर्व खिलाड़ी ने विश्व कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 विश्व कप 2024 ( T20 World Cup 2024) के लिए मई के पहले सप्ताह में टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. उससे पहले कई पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों से सजी 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर चुके हैं.
- इसी कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने कई चौंकाने वाले नाम भी लिये हैं.
- टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए कैफ ने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है.
जायसवाल कप्तान रोहित के साथ करेंगे ओपनिंग!
- टी20 विश्व कप 2024 ( T20 World Cup 2024) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे यह बात तो तय है, लेकिन उनका दूसरा पार्टनर कौन होगा? इसका अंदाजा अभी लगा पाना थोड़ा मुश्किल है.
- लेकिन, मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी टीम सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल को चुना है जो रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी पहले भी भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाल चुके हैं.
मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को दी जगह
- विराट कोहली को शामिल करने को लेकर लंबी बहस छिड़ी हुई है. उन्हें स्लो स्ट्रराइक रेट के चलते टी20 विश्व कप 2024 ( T20 World Cup 2024) में शामिल किया जाए या नहीं. लेकिन, IPL में कोहली का बल्ला गरज रहा है.
- जिसकी वजह से कैफ ने उन्हें नंबर तीन पर बरकरार रखा है. इसके अलावा इंजरी से लौट रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी कराई है जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं.
T20 World Cup 2024 में इन नए चेहरे को मिली एंट्री
- IPL 2024 में टीम इंडिया के नए चेहरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिन्हें टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. शिवम दुबे और रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है. यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सरकते हैं.
- मोहम्मद कैफ ने दोनों पॉवर हिटर के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी कर रहे संदीप शर्मा को भी शामिल किया.
बैक अप प्लेयर्स के तौर पर इन प्लेयर्स को मिली जगह
- टी20 फॉर्मेंट में फटाफट और तेजी से रन बनाने होते हैं. जिसकी वजह से मैदान पर खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा अधिक बना रहता है. विदेश दौरे पर भारतीय खिलाड़ी घायल होते हैं तो तुरंत प्रबंध करना थोड़ा मुश्किल होता है.
- ऐसे में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के तौर पर संजू सैमसन, आवेश खान और युजवेंद्र चहल को चुना है. चहल को साल 2021 में भी चुना गया था लेकिन, वह एक भी मैच नहीं खेल सके.
Mohammad Kaif ने चुनी टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, केएल राहुल.
बैक अप प्लेयर्स के तौर पर: संजू सैमसन, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें: ‘संन्यास ले लेना चाहिए..’, रोहित शर्मा समेत इस खिलाड़ी को युवराज सिंह ने बताया बूढ़ा! रिटायरमेंट लेने की दे डाली सलाह