"राहुल को बाहर करो या श्रेयस को लेकिन..." शुभमन गिल को हर हाल में होना चाहिए प्लेइंग-XI का हिस्सा, मोहम्मद कैफ ने बताई बड़ी वजह

Published - 19 Dec 2022, 09:15 AM

Mohammad Kaif on Shubman Gill

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद से ही टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सुर्खियों में बने हुए हैं। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को लंबे समय तक रोकना आसान नहीं होगा।

Mohammad Kaif ने की Shubman Gill की जमकर तारीफ

Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि,

"भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में पांच गेंदबाजों के साथ खेलती है और इसी वजह से शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में एडजस्ट करना काफी मुश्किल होगा। अगर रोहित शर्मा वापस आए तो उन्हें बाहर भी बैठना पड़ सकता है। हालांकि अगर मैं शुभमन गिल होता तो फिर सेलेक्शन के बारे में ना सोचता।

आप इस तरह के खिलाड़ी को लंबे समय तक रोक ही नहीं पाएंगे। चाहे आप केएल राहुल को ड्रॉप करें या श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करें उनके लिए जगह बनानी ही पड़ेगी। जब भी गिल को मौका मिलता है वो बेहतर से बेहतर होते जाते हैं। दूसरा टेस्ट मैच तीन दिनों के बाद है और शायद रोहित शर्मा ना भी वापसी कर पाएं।"

Shubman Gill ने पहले टेस्ट मैच में किया शानदार प्रदर्शन

Shubman Gill

चट्टोग्राम के स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तरफ से बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 110 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था। इसी के साथ बता दें कि उनके इस प्रदर्शन देखने के बाद भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा था कि शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है।

उनका मानना है कि रोहित शर्मा की वापसी के बाद शुभमन गिल को ही ड्रॉप किया जाएगा और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में जगह मिलती है या फिर डीके की भविष्यवाणी सच साबित होती है।

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india mohammad kaif
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर