Mohammad Kaif ने Kohli और Ganguly के विवाद पर तोड़ी चुप्पी, Rahul Dravid को लेकर कही ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammad Kaif on Kohli-Ganguly Fight

टेस्ट कप्तान विराट कोहली से वनडे कप्तानी छिनने के बाद विवाद ज्यादा ही बढ़ गया है. अब मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इस मसले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले ही कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन मसलों के बारे में जिक्र किया था जिसकी वजह से उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीनी गई. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बात कही थी उससे एक बात स्पष्ट हो रही थी कि गांगुली ने जो बयान दिया था वो झूठा था. ऐसे में अब मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने क्या कुछ कहा है ये भी आपको बता देते हैं.

भारत के पास इन विवादों से निपटने के लिए बेहतरीन योद्धा हैं

 Mohammad Kaif on Rahul Dravid

दरअसल बीसीसीआई अध्यक्ष ने पहले कहा था कि बोर्ड ने कोहली को कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए मना किया था. लेकिन, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा उनसे बोर्ड या फिर अध्यक्ष की ओर से इस मसले पर कुछ नहीं कहा गया था. ऐसे में अब कप्तान का ये बयान बहस का मुद्दा बनता जा रहे है. पूर्व क्रिकेटर का इस मसले पर कहा है कि गांगुली और कोहली के बीच तकरार भले ही गलत समय पर आई है. लेकिन, भारत के पास राहुल द्रविड़ के तौर पर ऐसी स्थिति को संभालने के लिए एक आदर्श शख्स है.इस बारे में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इंडिया डॉट कॉम के लिए अपने कॉलम में लिखा,

'हाल ही में भारतीय क्रिकेट एक बार फिर गलत वजह के कारण सुर्खियों में है. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने तूफान खड़ा कर दिया है जिसमें सौरव गांगुली को भी घसीटा गया. लेकिन, भारतीय टीम ये सौभाग्य ही है कि उनके पास संकटमोचक मौजूद हैं हम उन्हें राहुल द्रविड़ के नाम से जानते हैं जो भारतीय टीम के नए हेड कोच हैं.'

अगर भारतीय टीम को कोई ऐसी स्थिति में संभाल सकता है तो वो द्रविड़ ही हैं

 Mohammad Kaif

इसके साथ ही मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इस सिलसिले में आगे लिखा,

"मैं राहुल भाई के साथ और उनके अंडर में खेला हूं तो मैं सुरक्षित रूप से यह कह सकता हूं कि अगर भारतीय टीम के जहाज को कोई संभालने वाला था तो वही (द्रविड़) हैं. मैं पूरे भरोसे के साथ यह कह सकता हूं बतौर भारतीय क्रिकेटर और कप्तान द्रविड़ ने काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं. वह तब भारतीय टीम के कप्तान थे जब ग्रेग चैपल बतौर कोच टीम के साथ थे.

उस वक्त वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान थे जब साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामला सामने आया था. बतौर कप्तान इन लम्हो ने उन्हें टेस्ट किया और वह इनसे एक योद्धा की तरह जीतर सामने आए. उनके बातचीत का ढंग, धैर्य, अहम को संभालने का साहस और इन सबसे ऊपर उनकी निस्वार्थ भावना उन्हें खास बनाती है."

बायो सिक्योर बबल खिलाड़ियों की बॉन्डिंग कर सकता है मजबूत- कैफ

Virat Kohli-Sourav Ganguly Fight

आखिर में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने लिखा,

'मैदान की चुनौतियां एक तरफ हैं और दूसरी ओर यह बहुत अच्छी बात है कि भारत विदेश में खेल रहा है. यदि खिलाड़ी सोशल मीडिया और अपने मोबाइल पर आने वाली न्यूज फीड से दूर रहते हैं तो वो आसानी से इस विवाद का अंत कर सकते हैं. बायो सिक्योर बबल में रहने से उन्हें एक दूसरे के साथ समय बिताने का ज्यादा मौका मिलेगा.

मैं दिल्ली कैपिटल्स में बतौर सपोर्ट स्टाफ अपने अनुभव के मुताबिक ये कह सकता हूं कि टीम की आपस में बॉन्डिंग के लिए बायो बबल बहुत मददगार है. इसके अलावा मुझे पूरा यकीन है कि द्रविड़ को यह सुनिश्चित करने के लिए पूरा वक्त मिलेगा कि सभी खिलाड़ियों का फोकस मैच पर हो.'

mohammad kaif Mohammad Kaif Latest Statement