'धोनी फिनिश नहीं, फिनिशर हैं', मोहम्मद कैफ ने माही के फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

Published - 04 Apr 2022, 06:19 AM

Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मौहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सीएसके पूर्व कप्तान धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. धोनी ने आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने से पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. एमएस धोनी सीएसके के लिए नए अवतार में नजर आ रहे हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी खुलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि धोनी यह सीजन खेलकर आईपीएल को अलविदा कह देंगे. वहीं धोनी के आईपीएल फ्यूचर को लेकर पूर्व खिलाड़ी मौहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा रिएक्शन दिया है.

Mohammad Kaif ने धोनी को लेकर कही ये बात

Mohammad kaif-IPL

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं, क्योंकि धोनी अपने नेतृत्व में सीएसके की टीम को चार बार चैंपियन बनाया. इस साल धोनी सीएसके के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी आईपीएल का यह सीजन खेलकर IPL से संन्यास ले लेंगे. ऐसा अनुमान इसलिए लगाया जा रहा हैं क्योंकि धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है. इस सीजन में धोनी को अच्छी बल्लेबाजी भी करते हुए देखा जा रहा है. केकेआर के खिलाफ धोनी ने नाबाद रहते हुए अर्धशतक बनाया. वहीं उनके आईपीएल में खेलने को लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए मौहम्मद कैफ ने कहा कि,

"भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि धोनी के बारे में कुछ भी लिखना जल्दबाजी होगी, धोनी अभी भी क्रिकेट की दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. महान विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ये बता दिया है कि वह अच्छी फॉर्म में हैं."

'धोनी फिनिश नहीं, फिनिशर हैं'

MS Dhoni LSG vs CSK Records

धोनी का करियर खत्म नहीं हुआ है. कुछ लोगों का मानना है कि उनका समय खत्म हो गया है. यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है, लोकिन धोनी आईपीएल के 15वें सीजन में नॉटआउट रहते हुए दो पारियां खेली है. मौहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को धोनी पर पूरा भरोसा है कि धोनी पहली पहली गेंद से बाउंड्री मारने की क्षमता रखते हैं. मौहम्मद कैफ ने आगे कहा कि,

'धोनी ने कप्तानी छोड़ दिया है और हो सकता है कि उन पर ज्यादा दबाव न हो, इसलिए हम धोनी को खुलकर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं. जो लंबे-लंबे शॉट लगाकर बाल को स्टेडियम से बाहर पहुंचाने की काबिलियत रखते है. हालात अच्छे हैं, महाराष्ट्र के पास अच्छे विकेट हैं और उन्हे बल्लेबाजी में गति मिलेगी और जिस तरह से उसने पहली गेंद पर छक्का लगाया, उससे पता चलता है कि वह अच्छी फॉर्म में हैं.'

मौहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) से पूछा गया कि क्या आईपीएल 2022 धोनी का आखिरी सीजन होगा, कैफ ने जबाव देते हुए कहा कि यह भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि कोई नहीं जानता कि सीएसके के पूर्व कप्तान के दिमाग में क्या चल रहा है. आप कभी नहीं जान पाएंगे कि धोनी के दिमाग में क्या चल रहा है.

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni mohammad kaif
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर