मोहम्मद कैफ ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले-'ये भारतीय बल्लेबाज लगाएगा 6 बॉल पर 6 छक्के....'

Published - 26 Sep 2025, 06:12 PM | Updated - 26 Sep 2025, 06:32 PM

Mohammad Kaif

Mohammad Kaif: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने में व्यस्त है। भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल मुकाबले में भारत का सामना कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम के साथ होगा।

लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने कह दिया है कि भारत का यह खिलाड़ी 6 गेंद पर 6 छक्के लगाएगा। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।

Mohammad Kaif ने भारत के खिलाड़ी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) इस वक्त लगातार क्रिकेट पर अपनी राय रखते नजर आते हैं, कभी कमेंट्री बॉक्स से तो कभी अपने निजी यूट्यूब चैनल से। अब उन्होंने भारतीय टीम के एक धाकड़ बल्लेबाज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली है।जिस खिलाड़ी को लेकर उन्होंने भविष्यवाणी की है वह खिलाड़ी इस वक्त एशिया कप में रनों का अंबार लगा रहा है।

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा जमकर रन बना रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैच में वह शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और दो लगातार प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब जीत चुके हैं। अब उन्हीं को लेकर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान दिया है।

6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकते हैं अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अभिषेक की जमकर तारीफ की है। कैफ का मानना है कि आने वाले समय में अभिषेक शर्मा 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ सकते हैं। कैफ ने अभिषेक शर्मा के इंटेंट की जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि अभिषेक शर्मा बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं।

मोहम्मद कैफ ने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की तुलना भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा से कर दी है। रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट भारत को मिल चुका है ऐसा कैफ का मानना है।

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि " बात अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की नहीं बल्कि उनके इंटेंट की है। अपने दिन पर यह बल्लेबाज किसी भी टीम के खिलाफ रन बना सकता है। वो 6 गेंद पर 6 छक्के भी जड़ सकते हैं। भविष्य में ऐसा हो भी सकता है। अभिषेक शर्मा आने वाले समय में 6 गेंद पर छह छक्के लगाएंगे।

उन्होंने आगे कहा " मैं अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा इस वजह से कह रहा हूं क्योंकि ऐसा होगा। उनके पास कई तरह के शॉर्ट्स की रेंज है। इसके साथ ही मानसिक शक्ति और खेल की समझ में भी वह काफी आगे हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला? फ्री में देखने का ये हैं रामबाण इलाज

एशिया कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो एशिया कप 2025 के इस संस्करण में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर है। अब तक अभिषेक शर्मा ने कुल पांच मैचों में 49.60 की शानदार औसत से 248 रन बना दिए हैं।

अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट भी 200 से ऊपर का इस एशिया कप में रहा है। 2 लगातार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब भी अभिषेक शर्मा इस एशिया कप में जीत चुके हैं। लगातार हर पारी में उनके बल्ले से बड़े रन देखने मिल रहे हैं और भारतीय टीम को उनके रन बनाने से फायदा हो रहा है।

यह भी पढ़ें : एशिया कप फाइनल मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तान टीम का ऐलान, सलमान आगा, हसन अली, मोहम्मद वसीम, फ़खर.....

अभिषेक शर्मा के T20 क्रिकेट में 2 शतक हैं।

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए 22 T20 मुकाबले खेले हैं।