मोहम्मद कैफ का बड़ा दावा, टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 जीतना होगा मुश्किल
Published - 09 Sep 2025, 03:22 PM | Updated - 09 Sep 2025, 03:33 PM

Mohammad Kaif : आज यानि 9 सितम्बर से एशिया कप 2025 का आगाज़ होने जा रहा हैं। आज अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कोंग के बीच पहला मुक़ाबला खेला जाएगा, जबकि भारत अपना पहला मुक़ाबला कल यानि 10 सितम्बर को मेज़बान यूएई के साथ खेलेगा।
लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ी भविष्यवाणी की हैं और कहा हैं की भारतीय टीम के लिए 2025 में एशिया कप जीतना मुश्किल होगा। आइये जानते हैं क्या हैं वो वजह जिसके कारण भारतीय टीम के मुश्किल होगा 2025 का एशिया कप जीतना ?
भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 जीतना नहीं होगा आसान : Mohammad Kaif
भारतीय टीम अपने एशिया कप 2025 के अभियान की शुरुआत 10 सितम्बर से मेज़बान यूएई के साथ करेगी, जबकि 14 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध अपना बड़ा मुक़ाबला खेलेगी। इसपर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भारतीय टीम के 2025 एशिया कप को लेकर भविष्यवाणी की हैं।
उनका मानना हैं की रोहित शर्मा के बिना भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 की चुनौती आसान नहीं होगी, जो रणनीति रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में अपनाई थी, इस टीम में वो रणनीति नहीं दिख रही हैं। इसके अलावा कैफ ने भारतीय टीम में इस खिलाड़ी के न होने का भी टीम का सबसे बड़ा नुकसान बताया।
Mohammad Kaif ने जताई चिंता
भारतीय टीम के एशिया कप 2025 के मैच में एक दिन का समय बचा हैं और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना हैं की भारतीय टीम में इस आलराउंडर खिलाड़ी का टीम में न होना सबसे बड़ा नुकसान हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X यानि ट्विटर पर लिखा की –
"रोहित की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 3 ऑलराउंडर्स – अक्षर, जडेजा, हार्दिक – के साथ जीता था। इसका मतलब था 6 सही गेंदबाजी विकल्प और नंबर 8 तक बल्लेबाज़ी। एशिया कप में, जहाँ केवल 2 असली ऑलराउंडर्स – हार्दिक और अक्षर – मौजूद हैं, भारत को एक नई जीतने वाली कॉम्बिनेशन ढूँढनी होगी। वॉशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी।"
Rohit's team won the T20 World Cup with 3 all-rounders - Axar, Jadeja, Hardik - and that meant 6 proper bowling options and batting till 8. At Asia Cup, with only 2 genuine allrounders - Hardik and Axar. - India will have to find a new winning combination. Washington Sundar will…
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 8, 2025
एशिया कप 2025 में वॉशिंगटन सुंदर क्यों नहीं हुए शामिल?
एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि वॉशिंगटन सुंदर का नाम लगभग तय है। लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया कि सुंदर हमेशा से टीम मैनेजमेंट की योजनाओं का हिस्सा रहे हैं। इस बार हालांकि, टीम में पहले से ही वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर मौजूद हैं, जबकि अक्षर पटेल भी लंबे समय से कंटेंशन में रहे हैं।
अगर टीम को चार स्पिनरों की ज़रूरत महसूस होती, तो निश्चित तौर पर सुंदर को जगह मिलती। मगर इस बार टीम संयोजन को देखते हुए एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ को शामिल करना ज़्यादा अहम समझा गया, और इसी कारण सुंदर की जगह रिंकू सिंह को चुना गया। चयन केवल 15 खिलाड़ियों तक सीमित था, वरना 16वें खिलाड़ी के तौर पर सुंदर का नाम पक्का होता।
वाशिंगटन सुंदर का टी20 करियर
वाशिंगटन सुंदर के टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 54 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 193 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 48 विकेट अपने नाम किए हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उनका गेंदबाजी एक्शन दिग्गज आर. अश्विन से काफी मेल खाता है, इसी कारण उन्हें अक्सर "टीम इंडिया का दूसरा अश्विन" भी कहा जाता है।
एशिया कप 2025 में भारत के लीग मैच का कार्यक्रम
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहाँ उसके साथ पाकिस्तान, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में अपने एशिया कप 2025 के अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। वहीं, 19 सितंबर को भारत का सामना ओमान की टीम से होगा।
जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कोंग हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की कौनसी टीम सुपर-4 में जगह बनाती है और कौनसी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो जाती है।
एशिया कप में भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
रिजर्व प्लेयर – प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।
ये भी पढ़े : विराट कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बताया क्रिस गेल ने अपने 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का दावेदार