आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स CSK और दिल्ली कैपिटल्स DC के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि ईशांत शर्मा तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा होंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ और इशांत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
इंजरी के चलते प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं इशांत शर्मा
IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे पहले मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इस मैच में कगिसो रबाडा व एनरिक नॉर्टजे अनुपलब्ध हैं, जिसके चलते सभी को उम्मीद थी कि प्लेइंग इलेवन में इशांत शर्मा होंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि इशांत इस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
उनकी अनुपलब्धता पर बात करते हुए टीम के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया कि इशांत पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके चलते वह पहला मैच मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
"चोटिल होने की वजह से इशात शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा" सका।
टॉस जीतकर फील्डिंग कर रही है DC
चेन्नई के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। दिल्ली की टीम के पिछले साल के मैच विनर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे फिलहाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तो वहीं इशांत शर्मा भी पूरी तरह से फिट नहीं थे। इसके अलावा टीम ने तेज गेंदबाजी इकाई में उमेश यादव को नजरअंदाज करते हुए आवेश खान, क्रिस वोक्स और टॉम करन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है DC: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीप-बल्लेबाज), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमाय, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कुरेन, अमित मिश्रा, अवेश खान।