इस दिग्गज खिलाड़ी ने RCB को दी बड़ी सलाह, बोले- रोहित शर्मा को बनाया कप्तान तो फायदे में रहेगी टीम

author-image
CA Hindi Desk
New Update
इस दिग्गज खिलाड़ी ने RCB को दी बड़ी सलाह, बोले- रोहित शर्मा को बनाया कप्तान तो फायदे में रहेगी टीम

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2011 से आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं। बतौर कप्तान उन्होंने इस टीम को पांच बार आईपीएल का विजेता भी बनाया है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित और मुंबई के रास्ते आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले अलग हो सकते हैं।

ये दिग्गज खिलाड़ी अगर MI से अलग होता है ऑक्शन में कई टीमों के पास अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाने का मौका होगा। रोहित, 2025 में किस टीम का हिस्सा होंगे, इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी RCB को सलाह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल कि खिताबी जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। इस टीम को अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी की तालाश है। इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उन्हें एक सलाह दी है। उनका कहना है कि अगर मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा का नाम आता है तो आरसीबी को बिना सोचे इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लेना चाहिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मोहम्मद कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में कैफ ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा,

"प्लेयर 19-20 होता है। ये बंदा 18 को 20 कर देता है। गले में हाथ डालकर काम निकालना जानता है। टैक्टिकल मूव्स जानता है। किसको कहां फिट करना है प्लेइंग इलेवन में, वो रोल बढ़िया बताया है। तो मेरा मानना है कि अगर मौका मिले आरसीबी को, तो रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में ले लो।"

IPL के दिग्गज खिलाड़ी हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा को आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। इस खिलाड़ी की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो रोहित ने 257 मैचों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने लाइव मैच में दी गालियां

यह भी पढ़ेंः इस तेज गेंदबाज की आंधी में उड़ेगी बांग्लादेश टीम, टी20 फॉर्मेट में 150 से भी ज्यादा की रफ्तार से फेंकता है गेंद

Rohit Sharma RCB mohammad kaif IPL 2025