Mohammad Kaif: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 18 जनवरी बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि काफी असरदार रहा.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. जिसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की. वहीं न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान जब सब्स्टीट्यूट फील्डर रजत पाटीदार से मिसफील्ड हुई तो कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और संजय बांगर आपस में भिड़ गए. आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
रजत पाटीदार की मिसफील्ड पर भड़के Mohammad Kaif
दरअसल, न्यूज़ीलैंड की पारी का 32वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर डाल रहे थे. जिनके ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद माइकल ब्रेसवेल ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शानदार शॉट मारा और 4 रन बटोरने की कोशिश की. लेकिन वहां रजत पाटीदार मौजूद थे. ग़ौरतलब है कि वह गेंद को पकड़ नहीं पाए और उनके मिसफील्ड के चलते ब्रेसवेल को 1 की बजाय पूरे 4 रन मिले.
इस मिसफील्ड से कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) काफी ज़्यादा नाखुश नज़र आए. लेकिन वहीं दूसरी ओर संजय बांगर पाटीदार को बैक कर रहे थे. ऐसे में दोनों दिग्गज एक दूसरे से भिड़ गए.
मोहम्मद कैफ और संजय बांगर के बीच हुई भिड़ंत
आपको बता दें कि जब रजत पाटीदार से मिसफील्डिंग हुई तो कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने उन्हें बैक किया और कहा कि पाटीदार एक बेहतरीन फील्डर हैं. वह अक्सर अच्छी फील्डिंग करते हुए नज़र आते हैं. लेकिन संजय की इस बात से कैफ बिल्कुल भी सहमत नहीं हुए और उन्होंने (Mohammad Kaif) संजय को कहा कि,
"जब तक मैं यहां बैठा हूं मेरे सामने ख़राब फील्डिंग की कोई बात नहीं होगी"
इसके अलावा बात करें मैच की 42 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड 6 विकेट के नुकसान पर 260 रनों पर खेल रही है. माइकल ब्रेसवेल (96*) और मिचेल सैंटनर (36*) इस समय पिच पर कीवी टीम के लिए डटे हुए हैं.