"भारत आए हो तो झेलना पड़ेगा...", मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान की बोलती कर दी बंद, अहमदाबाद में लगे नारों पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Published - 19 Oct 2023, 01:07 PM

"भारत आए हो तो झेलना पड़ेगा...", Mohammad Kaif ने पाकिस्तान की बोलती कर दी बंद, अहमदाबाद में लगे नारो...

Mohammad Kaif: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ इस टीम ने मैच जरुर जीते हैं लेकिन भारत के खिलाफ मिली 7 विकेट से हार ने टीम की कमजोरियों को उजागर कर दिया है जिसकी बाद पाकिस्तान सहित क्रिकेट खेलने वाले तमाम देशों में उसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर शब्द के बाण छोड़े हैं जो शायद वनडे फॉर्मेट की नंबर एक टीम को अच्छा न लगे.

पाकिस्तान पर भड़के Mohammed Kaif

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर अपनी राय रखते हुए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि, पाकिस्तान टीम के पास बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को छोड़कर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो मैच विनर हो. ये टी 20 नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट हैं. इस फॉर्मेट में एक या दो खिलाड़ी के भरोसे टीम नहीं जीत सकती है. पाकिस्तान की मौजूदा टीम में इस फॉर्मेट के मुताबिक खिलाड़ी नहीं हैं.

बहानेबाजी छोड़ खेल पर ध्यान दें

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में खेल के अलावा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में है. कभी खिलाड़ी खाने पीने को लेकर बयान देते हैं, तो कभी धार्मिक मुद्दो को लेकर बात उठती है. भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के डायरेक्टर मिकी ऑर्थर ने भी टूर्नामेंट पर तंज कसा था. इसपर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में बहानेबाजी ज्यादा कर रही है और खेल पर कम ध्यान दे रही है. अगर उन्हें कुछ अच्छा करना है तो उन्हें अपने खेल पर फोकस करना चाहिए.

पाकिस्तान द्वारा ध्यान भटकाने के लिए उठाए गए मुद्दे

Pakistan Cricket team (3)
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से विश्व कप 2023 के दौरान दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए कई बयान दिए गए हैं. जैसे खाने पीने में उन चीजें की मांग जो आईसीसी द्वारा मेनू शामिल नहीं किया गया है. मोहम्मद रिजवान द्वारा श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी के बाद 'गाजा' (इजरायल-हमास युद्ध) को ट्वीट में शामिल करना. भारत पाकिस्तान मैच के दौरान कप्तान बाबर को ट्रोल करने और टीम के विरोध में नारे लगाने संबंधी बयान देना और निदेशक मिकी ऑर्थर द्वारा विश्व कप द्विपक्षीय सीरीज बताना. ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें उठाकर पाकिस्तान टीम ने अपने खराब खेल से ध्यान हटाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फ्रेंचाईजियों ने किया बड़ा बदलाव, मुंबई ने 4 तो बैंगलोर ने इन 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team mohammad kaif
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.