Virat Kohli के संन्यास पर मोहम्मद कैफ ने दिया चौंकाने वाला बयान, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप
Published - 17 May 2025, 09:33 PM | Updated - 17 May 2025, 09:34 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के संन्यास को काफी समय बीत गया है लेकिन इसके बावजूद कई दिग्गज खिलाड़ी कोहली के अचानक टेस्ट रिटायरमेंट पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक सभी हैरान है क्योंकि अगले महीने ही भारत को इंग्लैंड का चुनौतीपूर्ण दौरा करना है, लेकिन उससे पहले ही अचानक कोहली (Virat Kohli) के संन्यास का फैसला सभी को अटपटा लग रहा है।
वहीं, अब पूर्व कप्तान के संन्यास पर भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी सवाल उठाए हैं। आईपीएल 2025 के 58वें मैच के दौरान लाइव मुकाबले में कैफ का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह बीसीसीआई से कड़े सवाल पूछ रहे हैं।
Virat Kohli को नहीं मिला BCCI का साथ

भारत के लिए 125 वनडे और 13 टेस्ट खेल चुके मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बीसीसीआई से कड़े सवाल किए। उन्होंने कहा कि
''विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन था वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे थे, लेकिन उन्हें चयनकर्ताओं और BCCI से सपोर्ट नहीं मिला तो उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया। हालांकि, ये भी सच है कि वह काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म के लिए जुझ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने तुरंत प्रभाव से अपना टेस्ट क्रिकेट करियर समाप्त कर दिया।''
फॉर्म में नहीं थे विराट
भारत के लिए टेस्ट में कई उपयोगी पारियां खेल चुके विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट में हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। कोहली ने अपने बीते 5 साल में भारत के लिए सिर्फ 3 शतक लगाए थे तो बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था।
लगातार दो सीरीज में फ्लॉप होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से धमाकेदार पारियां खेलेंगे, जिसका संकेत उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक ठोककर दे दिया था, लेकिन इसके बाद की अगली 8 पारियों में वह सिर्फ 90 रन ही बना सके थे। यही कारण है कि उनकी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में भी जगह नहीं बन पा रही थी।
रणजी में रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया दौरे में फ्लॉप होने के बाद घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैदान पर उतरे विराट कोहली 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन ही बना सके। कोहली को हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया था, जिसके बाद से ही कोहली (Virat Kohli) पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे।
इसके बाद खबरें यह भी आईं कि चयनकर्ता ने कोहली को साफ कर दिया है कि उनकी जगह इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड में नहीं बन रही है, जिसके चलते हो सकता है कि उन्होंने टीम स्क्वाड ऐलान से पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली बनने वाले थे कप्तान, लेकिन फिर BCCI ने बदला अपना प्लान, जानिए इन्साइड स्टोरी
ये भी पढ़ें- कौन लेगा Virat Kohli की नंबर-4 की जगह, लिस्ट में देवदत्त पडीक्कल समेत ये 3 बल्लेबाज
Tagged:
Virat Kohli india vs england test series mohammad kaif