थर्ड अंपायर के फैसले पर लाइव कमेंट्री में भड़के मोहम्मद कैफ, हार्दिक पांड्या को आउट देने पर लगाई फटकार, बोले- पूरी तरह से गलत फैसला है
Published - 18 Jan 2023, 01:16 PM
Table of Contents
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में हिन्दी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. फैंस कैफल की कॉमेंट्री सुनना और देखना काफी पंसद करते हैं क्योंकि वह क्रिकेट पर बड़ी बारीकी से अपनी बात रखते हैं. वहीं हैदराबाद में खेले जा रहे मैच में हार्दिक पांड्या के आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया है. जिस पर फैंस लेकर दिग्गज खिलाड़ी अंपायर के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आए. वहीं मोहम्मद कैफ ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Mohammad Kaif ने अंपायर के फैसले पर जताई हैरानगी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Mohammad-Kaif-1-1024x512.jpg)
शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या पहले मुकाबले में टीम इंडिया की नैय्या को पार लगा रहे थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की पार्टनरशिप को अंपयार की नजर लग गई. हुई कुछ यूं था 28 रन बनाकर अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे थे.
भारत की पारी के 40वें ओवर के दौरान एक घटना देखने को मिली. जब डेनियल मिचेल (Daryl Mitchell) ने हार्दिक पांड्या को ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ डाली. जिस पर लेट कट करने के प्रयास में हार्दिक पूरी तरह चूक गए. लेकिन, आउट ना होने के बाद भी उन्हें थर्ड अंपायर की ओर से पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिस पर मोहम्मद कैफ का गुस्सा फूट पड़ा. इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो से लगा सकते हैं. जिसमें कैफ ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि "थर्ड अंपायर का यह फैसला पूरी तरह से गलत है".
बेल्स और गेंद से कोई संपर्क नहीं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/326017061_6263269710352445_2458164944252347793_n-1024x538.jpg)
यहां से असली विवाद शुरू होता है जब गेंद बेल्स को बिना टच करते हुए कीपर के दस्तानों में चली जाती है. लेकिन बेल्स कीपर दस्तानों से गिरती है. जबकि आईसीसी का नियम यह कि अगर गेंद से बेल्स नहीं गिरती है तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिजा जा सकता है.
कॉमेंट्री के दौरान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को भी यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बॉल का कोई भाग स्टंप से लगा ही नहीं, गेंद तो कीपर के दस्तानों में जा चुकी थी और बेल्स कीपर के दस्तानों से गिरती है. जिसके चलते पांड्या को नॉट आउट करार दिया जाना चाहिए था. इसीलिए कैफ ने अंपायर के इस फैसले को गलत करार दिया.
यहां देखे पूरा वीडियो...
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1615667824772677639
Tagged:
IND vs NZ mohammad kaif हार्दिक पांड्या IND vs NZ 2023 tom latham Daryl Mitchell IND vs NZ 2023 1st ODI मोहम्मद कैफऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर