Team India: अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी. इंग्लिश टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जबकि आने वाले मैचों के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है.
माना जा रहा है कि बचे हुए मैचों में उन युवा खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है, जो मौजूदा रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान बंगाल की ओर से खेलने वाले एक बेहतरीन गेंदबाज को मौका मिल सकता है. बंगाल के इस गेंदबाज की खास बात ये है कि ये भारतीय टीम (Team India)के एक खिलाड़ी का सगा भाई है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.
इस गेंदबाज के भाई की हो सकती है Team India में एंट्री!
दरअसल, यहां टीम इंडिया (Team India) में जिस बंगाल के गेंदबाज की एंट्री की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे मोहम्मद कैफ हैं. आपको बता दें कि कैफ भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई हैं. अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. कैफ का सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इन दोनों मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के खिलाफ देखने को मिला.
उत्तर प्रदेश के खिलाफ चटकाए 7 रन
मोहम्मद कैफ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लिए हैं. पहली पारी में 4 और फिर दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. वह बल्ले से भी उपयोगी साबित हुए हैं. वह 8वें नंबर पर आए और बल्ले से 45 रनों की नाबाद पारी खेली. अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कैफ ने टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा दिया है.
अगर इन आंकड़ों के आधार पर कैफ के प्रदर्शन का आकलन किया जाए तो पहले सीजन में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो वह जल्द ही अपने भाई शमी की तरह टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसा कहना फिल्हाल जल्दबाजी होगा लेकिन प्रदर्शन के आधार पर कई अपने भाई को भी भारत की टीम में रेप्लस कर सकते है.
मोहम्मद शमी ने डेब्यू पर दी बधाई
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने बंगाल टीम से खेलकर की. इसी तरह उनके भाई मोहम्मद कैफ भी बंगाल के लिए खेलकर अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत कर रहे हैं. मालूम हो कि शमी ने अपने भाई कैफ को रणजी डेब्यू मैच के लिए सोशल मीडिया पर बधाई दी थी.
इस दौरान टीम इंडिया Team Indiaके स्टार तेज गेंदबाज ने अपने भाई कैफ को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी थीं. आपको बता दें कि कैफ ने रणजी डेब्यू से पहले अपने करियर में 9 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. इन मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 26.33 की औसत से 12 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 5 पारियों में 23 रन बनाए.