Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

Mohammad Kaif: इस समय घरेलू क्रिकेट खेल रहे भारतीय क्रिकेटर्स पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व खिलाड़ी भी घरेलू क्रिकेट पर अपनी नजरें जमाए बैठे हैं। हर कोई इन युवा खिलाड़ियों के टैलेंट को देखने के लिए बेताब है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहम्मद कैफ का मानना है कि ये खिलाड़ी अपने टैलेंट की वजह से जल्द ही एक बार फिर भारतीय टीम में खेलता हुआ नजर आएगा।

यह भी पढ़ेंः शतक ठोक भावुक हुए तिलक वर्मा ने साथी को लगाया गले, तो जमकर नाचे आवेश खान, सेलिब्रेशन VIDEO जीत लेगा दिल

Mohammad Kaif को है इस भारतीय खिलाड़ी की वापसी की उम्मीद

मोहम्मद कैफ का मानना है कि उमरान मलिक (Umran Malik) जल्द ही भारतीय टीम (Team India) में वापसी करते हुए नजर आएंगे। कैफ ने माना है कि उमरान को अभी मेहनत करने की जरूरत है और एक दिन वो अपनी मेहनत के दम पर फिर से वापसी करने में सफल रहेंगे। उन्होंने ये बात यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। कैफ ने कहा,

“आप सब्र बनाकर रखें, पिछले आईपीएल में आपको खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। वह भारतीय टीम में भी अभी नहीं है। लेकिन ऐसा सबके साथ होता है। काफी संघर्ष बना रहता है। मैं कहूंगा कि उमरान बड़े अच्छे गेंदबाज हैं।मेरी दुआएं उसके साथ है। बस मेहनत करते रहो। उनकी वापसी जरूर होगी।”

Umran Malik को बताया स्पेशल टैलेंट

कैफ ने उमरान मलिक की वापसी पर भरोसा ही नहीं जताया बल्कि उन्हें एक स्पैशल टैलेंट भी बताया। आगे बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा,

“150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करना आसान नहीं है। उमरान मलिक एक स्पेशल टैलेंट है,  हालांकि वह भारतीय टीम या आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेल पाया लेकिन मेरा मानना ​​है कि उसकी कड़ी मेहनत उसे जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापस लाएगी।”

कैसा रहा है Umran Malik का करियर?

उमरान मलिक को टीम इंडिया का स्पीड किंग माना जाता है। उनके पास लगातार 150 कि.मी की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता है। उमरान ने भारत के लिए 10 वऩडे मुकाबले में 13 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उनके नाम 8 टी2- मुकाबलों में 11 विकेट दर्ज हैं। वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 26 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः दहशत में बांग्लादेश, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से डरी बैठी है पूरी टीम