मोहम्मद कैफ से भी 10 कदम आगे निकला उनका भाई, रणजी में मचाई तबाही, तूफानी पारी खेल टीम इंडिया में डेब्यू का ठोका दावा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
मोहम्मद कैफ से भी 10 कदम आगे निकला उनका भाई, रणजी में मचाई तबाही, तूफानी पारी खेल टीम इंडिया में डेब्यू का ठोका दावा

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को भला कौन नहीं जानता। भले ही उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे थे। अपने छोटे से क्रिकेट करियर में उन्होंने कई बड़ी और अहम पारियां खेली हैं। टीम इंडिया में मोहम्मद कैफ के योगदान को आज भी फैंस बखूबी याद करते हैं। वहीं, अब मोहम्मद कैफ के छोटे भाई तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उनसे (Mohammad Kaif) भी आगे निकले गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा रखा है। सिर्फ बल्ले से ही नहीं वो गेंद से भी अपना कारनामा दिखा रहे हैं। गुजरात के खिलाफ हाल ही में उन्होंने तूफानी पारी खेल सुर्खियां बटोर ली हैं. 

Mohammad Kaif से भी आगे निकले उनके भाई 

Mohammad Kaif

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। इसमें युवा खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन दिखा सभी का ध्यान अपने ओर आकर्षित किया। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का छोटा भाई भी अपने बल्ले से आग उगलता नजर आया। गुजरात और रेलवे के बीच जारी रणजी ट्रॉफी 2024 के मैच में उनके भाई मोहम्मद सैफ (Mohammad saif) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गुजरात के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 102 गेंदों में 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ऐसा रहा है अब तक का करियर 

mohammad saif

गौरतलब है कि मोहम्मद सैफ के बल्ले ने रणजी ट्रॉफी 2024 में आग उगली है। उन्होंने इससे पहले तीन मुकाबले खेले, जिसमें उनके बल्ले ने खूब धमाल मचाया। चंडीगढ़ के खिलाफ वह 58 रन बनाकर नाबाद रहें। इसके बाद पंजाब के साथ हुई भिड़ंत में मोहम्मद सैफ ने 50 रन की पारी खेली। तमिल नाडु और रेलवे के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने कुल 56 रन बनाए।

वहीं, अगर बात की जाए मोहम्मद सैफ के ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 39 मुकाबलों में पांच शतक की मदद से 2485 रनन बनाए हैं। 22 लिस्ट ए मैच में उनका नाम 707 रन दर्ज हैं। मोहम्मद सैफ (Mohammad Kaif) के इस प्रदर्शन के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india indian cricket team mohammad kaif Mohammad Saif Ranji trophy 2024