हार्दिक पांड्या की जगह खाने आया मोहम्मद कैफ का भाई, गेंद और बल्ले से रणजी में मचा रहा तबाही, अब डेब्यू हुआ पक्का

author-image
Pankaj Kumar
New Update
हार्दिक पांड्या की जगह खाने आया मोहम्मद कैफ का भाई, गेंद और बल्ले से रणजी में मचा रहा तबाही, अब डेब्यू हुआ पक्का

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इंजरी की वजह से टीम से बाहर हुए हार्दिक फिलहाल रिकवरी की राह पर हैं. इसी बीच उनको लेकर तरह तरह की बातें चल रही हैं जिसमें उनकी जगह किसी दूसरे ऑलराउंडर को टीम में लेने की बात भी चल रही है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं.

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

Mohammad Saif Mohammad Saif

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का विकल्प माने जा रहे मोहम्मद कैफ के भाई मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रणजी में रेलवे की तरफ से खेल रहे सैफ ने कर्नाटका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पहली पारी में 45 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए हैं. दोनों पारियों की मदद से उन्होंने कर्नाटका के खिलाफ रेलवे को सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाया.

ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Mohammad Saif Mohammad Saif

मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) का घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है. 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2540 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट, 22 लिस्ट ए मैच में 7 अर्धशतक मदद के साथ 707 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट और 9 टी 20 में 185 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट झटके हैं.

बड़े क्रिकेटर रहे हैं मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े क्रिकेटर रहे हैं. वे अपनी फुर्तिली फिल्डिंग की वजह से जाने जाते रहे हैं. 2000 से 2006 के बीच उन्होंने 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले. टेस्ट में 1 शतक लगाते हुए 624 रन और वनडे में 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 2753 रन दर्ज हैं. कैफ उत्तर प्रदेश से हैं. वे उनके पिता और बड़े रेलवे और उत्तर प्रदेश के लिए खेले हैं. ये सभी समानताएं 27 साल के मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) में भी हैं. इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर कैफ का भाई बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट

team india hardik pandya mohammad kaif Mohammad Saif Ranji trophy 2024