भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. वह हर मैच में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की भूमिका निभा रहे हैं. अब तक खेले 10 मैचों में उनके नाम 500 अधिक रन दर्ज है. लेकिन लगातार रन बनाने के बावजूद उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
कई दिग्गज खिलाड़ियों समेत क्रिकेट विशेषज्ञ उनके धीमी स्ट्राइक रेट पर निशाना साध चुके हैं. ऐसे में अब मोहम्मद कैफ ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने ट्रैविस हेड का उदाहरण देते हुए अपनी बात रखी है.
Virat Kohli के आलोचकों को मोहम्मद कैफ का जवाब
- दरअसल, 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच को SRH ने एक रन से अपने नाम किया था.
- पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के 200 रन बनाय . यहा ट्रैविस हेड ने 44 गेंदों में 131 की स्ट्राइक रेट से 58 रनों की पारी खेली.
- ऐसे में कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली (Virat Kohli) के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसा.
- कैफ ने कहा कि अगर कोहली ने वह पारी खेली होती जो ट्रैविस ने खेली तो उनकी आलोचना होती.
मैं गारंटी देता हूं कि हर कोई विराट के पीछे पड़ता- मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा, "ट्रैविस हेड ने कल मुश्किल परिस्थितियों में बहुत अच्छा खेला, उन्होंने 58 (44) रन बनाए. लेकिन अगर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी यही स्कोर बनाया होता तो मैं गारंटी देता हूं कि हर कोई विराट के पीछे पड़ गया होता. उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की. उनका स्ट्राइक रेट धीमा था."
Mohammad Kaif said - "Travis Head played really well in tough situation yesterday, he scored 58(44). But if Virat Kohli scored same score, I can guarantee everyone behind on Virat Kohli for strike rate and says he played slow and his SR is low". (Star Sports). pic.twitter.com/h6XvPPHXOr
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 3, 2024
ट्रैविस हेड ने खेली समझदारी भरी पारी
- मालूम हो कि ट्रैविस हेड एक आक्रामक बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन से ये साफ जाहिर होता है.
- लेकिन राजस्थान के खिलाफ ट्रैविस की ये पारी उनके कद को बिल्कुल भी सही नहीं ठहराती.
- क्योंकि अभी तक देखा गया है कि वह काफी तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हैं.
- लेकिन राजस्थान के खिलाफ उन्होंने बेहद धीमी और समझदारी भरी पारी खेली. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी टीम को ऐसी पारी की जरूरत थी.
ट्रैविस हेड एंकर की भी निभा सकते हैं भूमिका
- आपको बता दें कि जब SRH रनों का पीछा करने उतरी तो टीम के 2 बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. यहां से ट्रैविस हेड ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह जिम्मेदारी संभाली और क्रीज पर जडे रहे.
- साफ है कि वह टी20 में विस्फोटक पारी खेलने के साथ एंकर की भूमिका निभा सकते हैं.
- हेड ने आईपीएल 2024 में खेले 9 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 47.88 की औसत और 197.42 की स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए हैं.
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने 10 मैचों में 71.43 की औसत से 509 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 से पहले वेस्टइंडीज का हुआ बेड़ा गर्क, इस विकेटकीपर पर ICC ने 5 साल का लगाया बैन, वजह है खतरनाक