"ये सब नींद में खेलने आते हैं क्या", पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुस्त फील्डिंग पर भारतीय फैंस ने जमकर ली मौज, दिए मजेदार रिएक्शन

Published - 17 Oct 2022, 01:09 PM

ENG vs PAK-warm up match-poor fielding-Mohammad Hasnain

Mohammad Hasnain: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. ऐसे में आज यानि 17 अक्टूबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 से पहले ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में एक वॉर्मअप मैच खेला गया. जोकि बारिश की वजह से 19-19 ओवर का खेला जा रहा है.

जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इंग्लैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान की फील्डिंग काफी ज़्यादा साधारण रही. पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) ने लियाम लिविंग्स्टन का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फील्डिंग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाकिस्तान की फील्डिंग

Shadab Khan

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे विश्वकप के वॉर्म अप मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग काफी ज़्यादा साधारण रही. पाक ने इस मुकाबले में काफी ज़्यादा मिसफील्ड की है. कैच ड्रॉप करने के साथ-साथ टीम ने खराब फील्डिंग भी की है.

खासकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) ने लायम लिविंगस्टोन का आसान सा कैच ड्रॉप कर उन्हें जीवन दान दिया था. ऐसे में सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूज़र्स पाकिस्तान टीम की फील्डिंग का जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं. पाकिस्तान अक्सर अपनी खराब फील्डिंग को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसे में फैंस को एक बार फिर खराब फील्डिंग के चलते पाक टीम को ट्रोल करने का मौका मिल गया.

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1581961850538774530?s=20&t=F3cxaioOCMSFYKfVam7_tg

यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन:

https://twitter.com/1Blossom10/status/1581971844659171328?s=20&t=dR83lHRVTMLkRy0cSZPOBA

https://twitter.com/abhinay_sama/status/1581970035693989888?s=20&t=dR83lHRVTMLkRy0cSZPOBA

Tagged:

ENG vs PAK 2022 twitter reaction ICC T20 WC 2022 England Cricket Team ICC T20 World Cup 2022 Pakistan Cricket Team Mohammad Hasnain
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.