VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी को होशियारी दिखाना पड़ा भरा, LIVE मैच में हुआ बड़ा हादसा, फूटने से बची आखें

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammad Haris

पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने टी20 विश्व कप में छोटी-छोटी कई धमाकेदार पारियां खेली थी. लेकिन दिनों पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट में वह एक दुर्घटना का शिकार हो गए और एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Mohammad Haris के साथ बड़ा हादसा होने से टला

Mohammad Haris Mohammad Haris

पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में खैबर पख्तूनख्वा और मध्य पंजाब (CP vs KP 2022) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) मध्य पंजाब की तरफ से विकेटकीपिंग कर रहे थे. इस मैच के पांचवे ओवर में एक घटना देखने को मिली. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि गेंदबाज खालिद की आखिरी बॉल फेंसी स उनकी यह गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी खैबर पख्तूनख्वा के बल्लेबाज ने बल्ला जोर से घुमाया.

जबकि हारिस ने इस गेंद रोकने की  पूरी कोशिश की.  मगर गेंद सीधा मोहम्मद हारिस आंख पर जा लगी. चोट इतनी तेज लगी कि हारिस दर्द से कराहते हुए दिखे और उन्हें तुंरत मैदान छोड़ना पड़ा गया.  हालांकि गनिमत यह रही कि उन्हें आंख से सही तरह से दिखाई दे रहा है.

बॉल जिस तरह सीधा उनकी आंख पर लगी थी. उस लिहाज से बड़ा हादसा भी हो सकता था, लेकिन मैच के बाद उनकी एक तस्वीर सामने आई जिसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी देखी जा सकती है. हालांकि उनकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है.

 टी20 वर्ल्ड कप में दिखाया था आक्रामक अंदाज

Mohammad Rizwan-Mohammad haris

बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन (T20 World Cup-2022) के दौरान बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमां चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris)  को टीम शामिल किया गया था. लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने निराश नहीं किया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से 11 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाए थे. जबकि बांग्लादेश 31 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 रनों की  विस्फोटक पारी खेली थी.

और पढ़े: 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बड़े भाई की जगह हुआ चयन, इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक है Ishan Kishan

Mohammad Haris