Mohammad Hafeez: वेस्टइंडीज में इस जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अफरा-तफरी का माहौल है. शाहीन अफरीदी से टी20 की कप्तानी छीनकर दोबारा बाबर आजम को सौंपी जा चुकी है. जिसके बाद फैंस के बीच काफी बहस देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं जूनियर खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके ऑल राउंडर इमाद वसीम और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी हो चुकी है.
इसके बाद तो पाकिस्तान में बगावत की आवाजे उठनी शुरू हो गई है. पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपने देश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर तीन शब्दों का एक ट्वीट किया. जिसके बाद तो पाक क्रिकेट में मानों भूचाल सा आ गया.
Mohammad Hafiz ने छेड़े बगावत के सुर
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
- इस स्क्वाड में चुने गए अधिकांश खिलाड़ी वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे.
- बोर्ड ने इस सीरीज को वर्ल्ड कप तैयारी के तौर प्लान किया है. लेकिन, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) यह बात रास नहीं आ रही है. उन्होंने पुराने क्रिकेटर की वापसी पर नाराजगी जाहिर की है.
- हफीज ने एक्स पर लिखा #RIP घरेलू क्रिकेट की आत्म को शांती मिले. उनकी इस पोस्ट किए जाने का मतलब साफ है कि घरेलू क्रिकेट खेल रहे युवा खिलाड़ियों को छोड़ रिटायरमेंट ले चुके प्लेयर को क्यों मौका दिया जा रहा है.
#RIP Pakistan domestic cricket
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) April 9, 2024
इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने लिया संन्यास से यू-टर्न
- पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यू-टर्न ले लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. मोहम्मद आमिर मैच फिक्सिंग के मामले में जेल भी जा चुके हैं.
- उन सबके बावजूद भी उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जगह वापसी हुई है.
- वहीं इमाद वसीम को भी शामिल किया गया है. एक तरह से पाकिस्तान ने घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज कर दिया है यही वजह के मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बोर्ड के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.
न्यूजीलैंड के सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास आफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान , जमान खान.
यह भी पढ़े: विराट कोहली के बाद इन 3 खिलाड़ियों की T20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की हुई जगह! एक तो 300 के स्ट्राइक रेट से करता है कुटाई