former-player-mohammad-hafeez-sait team pakistan team qurbani-kay-janwar-hazir-hon

Pakistan Team: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) सुपर-8 की रेस से पहले ही राउंड में बाहर हो गई. बाबर एंड कंपनी को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच मे पाकिस्तान टीम जीत भी जाती है तो फैंस के लिए इस जीत के मायने कुछ खास नहीं रहने वाले हैं. वहीं 17 जून विश्व भर में ईद उल अजाह़ का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कुछ निराले अंदाज में अपनी टीम का सरेआम मजाक बना डाला.

पूर्व खिलाड़ी ने Pakistan Team का उड़ाया मजाक

  • पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) अपनीटीम के खराब प्रदर्शन से खुश नहीं हैं.
  • बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला है. पहली बार टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा ले रही USA से भी सुपर ओवर में करारी हार का सामना करना पड़ा.
  • जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की जा रही है. इस बीच मोहम्मद हफीज ने अपना दर्द बयां करते हुए एक्स पर गुस्सा जाहिर किया.
  • हफीज ने एक्स पर लिखा, ”कुर्बानी के जानवर हारिस हो.” उन्होंने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के प्लेयर्स की तुलाना सीधे तौर पर जानवर से कर डाली

राशीद लतीफ ने हफीज को लिया आड़े हाथ

  • मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) की पोस्ट पर फैंस भी कहां पीछे रहने वाले थे. पाक आलाम में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में काफी गुस्सा है.
  • फैंस हफीज की पोस्ट पर जमकर पाक टीम का मजाक उड़ाया. उनकी इस पोस्ट पर पूर्व खिलाड़ी राशीद लतीफ ने एक मीम्स शेयर किया और कैप्शन में लिखा,

”हफीज भाई, पाकिस्तान में दिक्कत खिलाड़ियों की नहीं, खिलाने वालों की है. जिसे तुम लाए, उसने तुम्हें कुर्बान कर दिया. जिसका भला करो, उसकी बुराई से बचो.”

वहीं फैंस ने भी अपनी राय रखी. एक यूजर ने लिखा, ”बेस्ट शुभकामनाए जानवर बाबर आजम बकरी”. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘‘हां एक और बात यह है कि इफ़्तिख़ार की क़ुर्बानी हलाल नहीं की जा सकती. जो उस ने किया है उससे तो क़ुर्बान करना फ़र्ज़ बनता है”

आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगा पाकिस्तान

  • टी20 विश्व कप 2024 का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 16 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा.
  • इस मैच से दोनों टीमों को हार-जीत के कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन, पाकिस्तान टीम लगातार मिली 2 हार के बाद इस मैच अपनी छपी सुधारने का प्रयास करेगी.
  •   कप्तान बाबर आजम सुपर-8 से बाहर होने के बाद इस मैच में बेंथ स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं.
  • क्योंकि, अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. उससे पहले वह युवा खिलाड़ियों का इम्तिहान ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: AUS vs SCO: 12वीं रैंकिंग की टीम के सामने निकली ऑस्ट्रेलिया की हेकड़ी, रन बनाने को हुए मजबूर, गिरते-पड़ते दर्ज की जीत

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...