मोहम्मद हफीज ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 4 फाइनलिस्ट टीमें, ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर इन 2 कमजोर टीमों को दी जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
Pakistan, team India , Mohammad Hafeez , T20 World Cup 2024

Mohammad Hafeez: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले महीने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा. आईसीसी आयोजन के लिए लगभग हर टीम ने अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है. सभी टीमों की घोषणा के बाद सभी क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ सेमीफाइनलिस्ट के लिए अपनी पसंदीदा टीम को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीम चुनी है. हफीज द्वारा चुनी गई सेमीफाइनलिस्ट टीमों में खास बात यह है कि उन्होंने टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को नहीं चुना है. बल्कि उसकी जगह दूसरी टीम चुनी है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम.

Mohammad Hafeez का मानना है कि ये चारों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी

  • दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी.
  • बल्कि उनकी जगह भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड शीर्ष चार टीमें हो सकती हैं, जो सेमीफाइनल खेलेंगी.
  • हफीज का मानना है कि ये सभी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने प्रत्येक टीम की ताकत का हवाला देकर अपने चयन की व्याख्या की.
  • उनका मानना था कि कैरेबियाई परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारत के पास रणनीतिक लाभ और सही टीम गठन है.

हफ़ीज़ का कहना है कि पाकिस्तान लड़ेगा

  • मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का मानना है कि मेजबान देश के रूप में वेस्टइंडीज को स्वाभाविक रूप से घरेलू फायदा मिलता है
  • हफीज ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों से परिचित होने से उनके प्रदर्शन में काफी सुधार होगा.  उन्होंने इंग्लैंड को भी प्रबल दावेदार बताया, जो कैरेबियाई पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है
  • इसके अलावा हफीज का कहना है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को संघर्ष करना पड़ेगा और उन्होंने टॉप 4 में पाकिस्तान को इसलिए चुना क्योंकि वो पाकिस्तानी नागरिक हैं.

हफीज ने बताई सभी टीमों की ताकत

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इस बात को साफ करते हुए कहा- अगर मुझे ऐसी टीम चुननी हो जिसमें मेरा दिल अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा रखता हो तो मैं सबसे पहले पाकिस्तान का नाम लूंगा. लेकिन अगर मैं रणनीतियों और सही संयोजन पर विचार करूं तो मुझे लगता है कि भारत वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.  भारत के साथ-साथ वेस्टइंडीज भी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगा और इंग्लैंड भी एक ऐसी टीम है जो कैरेबियाई पिचों पर चमक सकती है.  वही पाकिस्तान वर्ल्ड कप में संघर्ष करेंगे. लेकिन टॉप 4 में पाकिस्तान को चुना क्योंकि मैं पाकिस्तानी नागरिक हूं

इस तरह सेमीफाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा

  • आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 2 जून से शुरू होगा. सभी 20 टीमों को 5-5 टीमों वाले 4 ग्रुप में रखा गया है.
  • ग्रुप स्टेज के मैच 2 जून से होंगे. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमों को सुपर 8 में एंट्री मिलेगी.
  • यहां आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा.
  • सुपर 8 के प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :  टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित-द्रविड़ की बढ़ी सिरदर्दी, इन 3 के अलावा किसी भी खिलाड़ी से नहीं है अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

ये भी पढ़ें : तूफानी फिफ्टी जड़ते ही अभिषेक शर्मा ने अपनी बहन के लिए खास सेलिब्रेशन, VIDEO देख आपका भी भर आएगा दिल

team india pakistan Mohammad Hafeez T20 World Cup 2024