पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। 14 दिसंबर से दिसंबर तक श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसमें शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी। लेकिन इस हार को कोच मोहम्मद हाफ़िज़ (Mohammed Hafeez) पचा नहीं सके और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसा बयान दे बैठे, जिसको सुनकर हर कोई चौंक जाए। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) को मात दे सकता है।
AUS vs PAK: पाकिस्तान कोच ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद दिया बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हाफ़िज़ (Mohammed Hafeez) कार्यवाहक कोच की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन उनकी कोचिंग में टीम को तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसको वह पचा नहीं सके। लिहाजा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी यह टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है। उन्होंने दावा किया कि,
‘‘तैयारियों के दौरान मैंने देखा है कि इन खिलाड़ियों में कमाल की प्रतिभा है. इसमें कोई संदेह नहीं कि वे ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा सकते हैं. लेकिन अपनी योजनाओं को वे क्रियान्वित नहीं कर पाए. योजनाएं थीं और हमने उसके अनुसार ही तैयारी की थी. मैं अभी भी मानता हूं कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को यहां ऑस्ट्रेलिया में हरा सकता है. लेकिन इसके लिए हमें अपनी योजनाओं को अमल में लाना होगा.’’
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
हम कुशलता के साथ नहीं खेल सके: कोच
मोहम्मद हाफ़िज़ ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम मुकाबले में अपनी कुशलता को नहीं ला सकी। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह गेम प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए। मोहम्मद हाफ़िज़ (Mohammed Hafeez) ने बताया,
‘‘हम अपनी कुशलता को खेल में नहीं ला पाए. हमने प्लान बनाए थे लेकिन उन पर अमल नहीं कर पाए. स्वभाविक तौर पर वे करना चाहते थे. लेकिन वे नहीं कर पाए. बतौर टीम हमने करीब दो बड़ी गलतियां कीं. यहां एक-दो ऐसे मौके थे, जब हम खेल पर हावी हो सकते थे, हम इसके लिए तैयार थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए.’’
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में ऑलआउट होकर 487 रन बनाए। जवाब में कंगारू गेंदबाजों ने पाकिस्तानी की पहली पारी को 271 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने 233 रन बनाकर अपनी पारी घोषत कर दी, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 89 रन ही बना पाई और 360 रन से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां