भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर लगातार भरोसा जता रहे हैं. मगर राहुल बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) केएल राहुल के हालिया प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने बीसीसीआई चयनकर्ता चेतन शर्मा को भी खास नसीहत दे डाली है.
पूर्व भारतीय कप्तान ने KL Rahul की लगाई क्लास
केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में बना रहा है. वह अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. जिस पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि मौजूदा कोच की उनकी कमियों सुधारना चाहिए. अजहरूद्दी ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा,
''मुझे लगता है कि राहुल के मामले में प्रदर्शन में निरंतरता समस्या है लेकिन मुझे लगता है कि कोच मौजूद हैं जिन्हें उसकी खामियों को सुधारना चाहिए. मेरे नजरिए से वह अच्छा खिलाड़ी है. लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. मुझे लगता है कि राहुल कई तरीकों से आउट हो रहा है. मुख्य रूप से अच्छी गेंदें उन्हें आउट नहीं कर रही हैं. खराब शॉट चयन समस्या पैदा कर रहा है.''
अजहरूद्दीन ने चेतन शर्मा को दी यह खास सलाह
टीम इंडिया का पिछले साल प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. एशिया कप और टी20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से चयनकर्ता भी बीसीसीआई के लपेटे में आ गए. हालांकि चेतन शर्मा को दोबारा मुख्य चयन सीमित का अध्यक्ष चुन लिया गया है. पूर्व भारतीय कप्तान अजहरूद्दीन का मानना है कि चेतन शर्मा को कुछ खिलाड़ियों की स्थिति को लेकर साफ कर देना चाहिए कि बाद के लिए कोई कन्फ्यूजन ही ना रहे. अजहरूद्दी आगे बातचीत करते हुए कहा,
''निश्चित रूप से, चेतन को कम से कम एक या दो प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और बताना चाहिए कि मौजूदा भारतीय टीम के लिए आगे का रास्ता क्या है.''