IND vs SA 2021-22: "भारतीय टीम में पड़ चुकी है फूट" Mohammad Azharuddin ने इशारे में कही ये बात

author-image
Amit Choudhary
New Update
Madan Lal

IND vs SA 2021-22: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिगज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने विराट कोहली के साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर रहने के फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. मंगलवार को कोहली (Virat Kohli) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हटने की खबर आई, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली अपनी बेटी वामिका का पहला बर्थडे मनाने के लिए वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं. तो वही वनडे टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद साथ में नहीं खेला हैं कोई मैच

Mohammad Azharuddin

भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल होकर साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. तो वही टेस्ट क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेटी वामिका का पहला बर्थडे मनाने के लिए वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं. T20 World cup 2021 के बाद से टीम के इन 2 सबसे बड़े खिलाड़ी ने एक साथ कोई मैच नहीं खेला है.

विराट इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज के दौरान आराम पर थे तो वही टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित आराम कर रहे थे. अब इस मामले को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने ट्विटर पर एक सन्देश लिख बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं.

यह सिर्फ दरार की अटकलों की पुष्टि करता है: Mohammad Azharuddin

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने ट्विटर पर एक ख़ास सन्देश लिखा हैं. उन्होंने इशारों ही इशारों में भारतीय टीम में फुट होने की बात भी कह डाली हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने लिखा,

विराट कोहली ने सूचित किया है कि वह एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं है और रोहित शर्मा आगामी टेस्ट के लिए अनुपलब्ध हैं. ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए. यह सिर्फ दरार की अटकलों की पुष्टि करता है.

विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलु टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस फॉर्मेट में टीम का नया कप्तान बनाया गया. और अब साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट से वनडे की कप्तानी वापस लेकर इसकी जिम्मेदारी भी रोहित को सौंप दी हैं. सूत्रों की माने तो विराट कोहली वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. उनसे जबरदस्ती ऐसा करवाया गया है.

Virat Kohli Rohit Sharma Mohammad Azharuddin IND vs SA 2021-22