'अब फिक्सर बताएंगे कि हमें कैसे खेलना है', मोहम्मद आसिफ पंत की बैटिंग में कमी निकालना पड़ा भारी

Published - 03 Jul 2022, 12:44 PM

ENG vs IND 2022

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पंत ने इंग्लैंड में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में शानदार सेंचुरी जमाई. हर कोई युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहा है, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी को यह बात हजम नहीं हुई और पंत की शतकीय पारी में कमियां निकालना शुरू कर दी. उनकी यह बात भारतीय फैंस को नागवार गुजरी. जिसके बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर आसिफ की जमकर खिंचाई कर दी.

Mohammad Asif ने पंत की बल्लेबाजी में गिनाई कमियां

Mohammad Asif

भारतीय टीम के 24 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 5वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. उनके इस शतक में खास बात यह कि उन्होंने 5 में 4 शतक विदेश में लगाए हैं. वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए, लेकिन, पाक खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) को पंत की बल्लेबाजी में कमियों के अलावा कुछ और दिखाई ही नहीं दे रहा है. उन्होंने पंत की बैटिंग पर ज्ञान देते हुए कहा,

'मैंने भारत का मैच देखा.जिसमें पंत ने 100 बनाया. ऋषभ बैटिंग करते समय नीचे वाले हाथ का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उसका केलल ऊपर वाला हाथ ही यूज होता है. मैं पंत के खिलाफ नहीं हूं. पंत से आपने (इंग्लैंड) शतक लगवा दिया ये आपकी गलती है'

आसिफ के बयान पर भड़के भारतीय फैंस

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान माना जाता है. हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज की कमान संभाली थी. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) को पंत के बारे में जरा सोच विचारकर टिप्पणियां करनी चाहिए. उन्हें पंत की बल्लेबाजी पर बयान देना भारी पड़ गया. फैंस उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुना रहे हैं. चलिए आपको कुछ मजेदार ट्वीट दिखाते हैं.

फैंस ने Mohammad Asif पर निकाली भड़ास

https://twitter.com/ROYALBanna183/status/1543263044402573313

https://twitter.com/LoyalFanOfSKY1/status/1543477056066895872

https://twitter.com/1dersoul/status/1543267599504461825

Tagged:

ENG vs IND 2022 Rishabh Pant Century in 5th Test
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर