बाबर आजम नहीं, विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, इंटरव्यू में खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बाबर आजम नहीं, विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, इंटरव्यू में खुलासा कर मचाई सनसनी

Virat Kohli: साल 2014 में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. लगभग 7 साल तक भारत की कप्तानी संभालने के बाद रन मशीन के हाथ एक भी आईसीसी ट्रॉफी हाथ नहीं लगी. इसके बावजूद आज दुनिया में विराट कोहली के फैंस उनकी कप्तानी के कायल हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ का भी नाम शामिल हुआ. ये खिलाड़ी बाबर आज़म की कप्तानी में नहीं बल्कि विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता है.

Virat Kohli की कप्तानी में खेलना चाहता है ये दिग्गज

publive-imageअक्सर पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली की तुलना बाबर आज़म से करते हैं. एक बल्लेबाज के अलावा एक कप्तान के तौर पर भी दोनों का आंकलन किया जाता है, लेकिन पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर से जब एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि वे आखिर बाबर आज़म की कप्तानी में खेलना चाहते हैं या विराट कोहली की कप्तानी में? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया. आमिर ने विराट की कप्तानी में खेलने की इच्छा जताई है. इसके अलावा वे कई बार अपने इंटरव्यू में विराट को दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज़ भी बता चुके हैं.

कैसी रही है दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी?

publive-image

विराट कोहली और बाबर आज़म में कौन बेहतर कप्तान है इस बात का अंदाज़ा आकंड़ों के गणित से समझा जा सकता है. विराट ने साल 2013 से साल 2022 तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 213 मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 135 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 60 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 11 मैच ड्रा रहे तो 3 मुकाबले टाई रहे हैं. वहीं बाबर ने 134 मैच में पाकिस्तान की कमान संभाली है, जिसमें पाक को 78 मैच में जीत, जबकि 44 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच टाई, जबकि 4 मैच ड्रा रहे हैं.

बतौर कप्तान कैसी रही बल्लेबाज़ी?

publive-image

बतौर कप्तान विराट कोहली ने 213 मैच की 250 पारियों में 59.92 की औसत के साथ 12883 रनों को अपने नाम किया है. जिसमें 41 शतक के अलावा 51 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं बाबर आज़म ने कप्तान रहते हुए 134 मैच में 48.31 की औसत के साथ 7392 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 8 शतक के अलावा 62 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने कर दिया वापसी का ऐलान, आगे बढ़कर 1 हाथ से जड़ दिया तूफ़ानी SIX, वायरल हुआ VIDEO

ये भी पढ़ें: 5 आसान पॉइंट्स में समझे, क्यों IPL 2024 में एमएस धोनी को नहीं लेना चाहिए संन्यास

Virat Kohli team india mohammad amir babar azam