"इरफान की तरह नाचूँगा.." वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मिली पाकिस्तान से करारी हार, तो नाचकर जश्न मनाएगा यह पाक खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
"इरफान की तरह नाचूँगा.." वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मिली पाकिस्तान से करारी हार, तो नाचकर जश्न मनाएगा यह पाक खिलाड़ी

World Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. लगातार 4 हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर था. लेकिन बाबर आजम एंड कंपनी ने बांग्लादेश को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं. हालांकि, उसके लिए सेमीफाइनल तक पहुंचना काफी मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपने प्रदर्शन के साथ-साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने और भारत से भिड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तान अभी भी World Cup 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता!
publive-image

मालूम हो कि कल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में अफ्रीकी टीम की जीत के बाद कई पाकिस्तानी प्रशंसकों को ऐसा लग रहा है. उनकी टीम अभी भी विश्व कप 2023 (World Cup 023) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है. साथ ही सेमीफाइनल में उसका मुकाबला भारत से हो सकता है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ऐसा नहीं सोचते. उनका मानना ​​है. उनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती. भले ही उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाए, लेकिन वह भारतीय टीम को नहीं हरा सकती.

मोहम्मद आमिर ने कहा

publive-image

मोहम्मद आमिर का कहना है कि "अगर पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023)में भारत से भिड़ेगा और उन्हें हराएगा तो मैं वैसे ही डांस करूंगा जैसे इरफान पठान ने अफगानिस्तान के हमें (पाकिस्तान) हराने के बाद किया था". मालूम हो कि अफगानिस्तान की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने राशिद खान की जीत के बाद मैदान पर जमकर डांस किया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए अहम

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने भले ही बांग्लादेश को हरा दिया है. वही दक्षिण अफ्रीका ने कल न्यूजीलैंड को हरा दिया. लेकिन इन सबके बावजूद बाबर आजम की सेना वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के अगले 2 मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हैं. अगर वे जीत भी गए तो भी टीम 10 अंक तक ही पहुंच पाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच उनके लिए बड़ी चुनौती है. इस मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को ज्यादा रन रेट से हराना होगा. पाकिस्तान को कम से कम 83 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. अगर वे लक्ष्य का पीछा करते हैं तो उन्हें दिए गए लक्ष्य को 35 ओवर में हासिल करना होगा. इसके अलावा फिर उन्हे भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के मैच के नतीजों पर निर्भर रहना होगा .

ये भी पढ़ें : चहल से लेकर भुवनेश्वर तक… वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चुने गए इन 4 गेंदबाजों ने मचाया गदर, 1-1 ने 10 बल्लेबाजों का किया शिकार

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, सूर्या-अय्यर और सिराज की छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

team india mohammad amir Irfan Pathan PAKISTAN TEAM World Cup 2023