Yuvraj Singh: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई 3 मैचों की सीरीज में भरपूर रोमांच देखने को मिला. तीनों मुकाबले एक से बढ़कर एक रहें. हर मैच में (Team India) की ओर से कोई ना कोई नया खिलाड़ी उबर कर सामने आया जिसने टीम इंडिया की नैय्या पर लगाई. चाहे वह रोहित शर्मा हो या फिर शिवम दुबे. दोनों ही खिलाड़ियों ने सिंगल हैंड से ही मैच जीता दिया.
इस सीरीज पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी करीब से निगाहें जामाए हुई थी. क्योंकि, सीरीज इतनी मजेदार जो रही. विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी गेंदबाजी पर खामौश रखने वाले पाक तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है जो अगला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) साबित हो सकता है.
पाक तेज गेंदबाज ने इस प्लेयर को बताया यंग Yuvraj Singh
भारतीय टीम अगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में शुरूआत में बड़ी दिक्कतों में दिखाई दी. भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज 24 रनों पर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद ऐसा लगा रहा था कि टीम इंडिया 100 रनों के अंदर ही सिमेट जाएगी. लेकिन बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कप्तान के साथ बड़ा जिगरा दिखाया. उन्होंने प्रेशर में अपना विकेट नहीं दिया.
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी पर संयम दिखाते हुए सिंगल डबल से स्कोर से आगे बढ़ाया. रिंकू ने नाबाद रहते हुए 39 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. उनकी इस पारी के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का रिएक्शन सामने आया. उन्होंने एक्स पर उन्होंने पोस्ट करते हुए रिंकू को टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बताया. रिंकू की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है.
rinku singh can be next yuvraj singh for india any thoughts 🤔🤔🤔?#india vs Afghanistan 🇦🇫
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) January 17, 2024
मोहम्मद आमिर अपनी घातक गेंदबाजी से विराट-रोहित को कर चुके हैं परेशान
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) दुनिया के मुश्किल गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को काफी टफ टाइम दिया है. साल 2016 में आमिर के द्वारा भारत के खिलाफ फेंके गए उस स्पेल को कौन भूल सकता है. जब उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया के विशाल बैटिंग ऑर्डर को बौना साबित कर दिया था. मोहम्मद आमिर ने अपने धारदार स्पेल में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना को आउट किया था. यही वजह की आमिर को लंबे समय से पाक टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल में बिस्तर पर पड़े सूर्यकुमार यादव ने देखा लाइव मैच, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला VIDEO