Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई उत्कृष्ट पारियां खेली हैं. वनडे प्रारूप में हिटमैन ने अब तक 3 दोहरे शतक लगाए हैं, जो इस बात का सबूत है कि आखिर उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ क्यों कहा जाता है. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी रोहित की जमकर तारीफ करते हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के घातक तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा के पुल शॉट की खूब तारीफ की है और इसके लिए उन्होंने अपने ही खिलाड़ी को झूठा बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने शोएब मलिक पर भी तंज कसा, इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
Rohit Sharma की हुई जमकर तारीफ
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हुआ, जिसमें शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर एक टॉक शो नज़र आ रहे हैं. इस दौरान मलिक पूछते हैं कि विराट कोहली की कवर ड्राइव अच्छी है या बाबर आज़म की? इस सवाल का जवाब देते हुए आमिर विराट का नाम लेते हैं, जबकि अफरीदी बाबर की कवर ड्राइव को बेहतर बताते हैं.
इसके बाद रोहित शर्मा के पुल शॉट और मोम्मद रिज़वान के फ्लिक शॉट को लेकर सवाल पूछा जाता है, जिसमें मोहम्मद आमिर बिना झिझक हिटमैन का नाम लेते हैं जबकि अफरीदी दोनों खिलाड़यों के शॉट को शानदार बताते हैं. हालांकि आमिर इस दौरान अफरीदी से कहते हैं कि अब सच बोल ले. रोहित का शॉट रिज़वान से ज्यादा बेहतर है. हिटमैन के पास पुल शॉट खेलने के लिए काफी वक्त है.
यहां देखें वीडियो-
Mohammad Amir कई बार कर चुके हैं तारीफ
ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद आमिर, विराट और रोहित की तारीफ करते हुए नज़र आए. इससे पहले भी वह कई मंच पर दोनों खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा कर चुके हैं. खासकर विराट कोहली को आमिर दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज़ भी बता चुके हैं इसके अलावा वे खुद वे विराट को अपना सबसे बड़ा फैन भी बताते हैं.
अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं दोनों खिलाड़ी
पीएसएल में मोहम्मद आमिर इस सीज़न क्वेटा ग्लेडियेटर्स की ओर से हिस्सा लेते हैं, जबकि शाहिन अफरीदी लाहौर कलंदर्स की ओर से कप्तानी करते हैं. दोनों टीमों के बीच 19 फरवरी को मुकाबला खेला गया था. जिसमें मोहम्मद आमिर की टीम ग्लेडियेटर्स ने लाहौर को 5 विकेट से रौंदा था. इस मैच में अफरीदी को भी 1 विकेट मिले थे, जबकि आमिर ने भी 1 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने कर दिया वापसी का ऐलान, आगे बढ़कर 1 हाथ से जड़ दिया तूफ़ानी SIX, वायरल हुआ VIDEO
ये भी पढ़ें: 5 आसान पॉइंट्स में समझे, क्यों IPL 2024 में एमएस धोनी को नहीं लेना चाहिए संन्यास